तीन माह में पक्की होगी पल्लन सड़क

By: Jun 26th, 2017 12:02 am

धर्मशाला —  शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि आर्थिक सशक्तिकरण के माध्यम से महिलाएं खुद और अपने समुदायों के जीवन स्तर को ऊपर उठा सकती हैं। धर्मशाला की ग्राम पंचायत कस्बा नरवाणा, बलेहड़ और रक्कड़ के पल्लन में रू-ब-रू कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं के लिए आयोजित प्रमाण पत्र वितरण समारोह जन शिकायत निवारण शिविर में शहरी मंत्री सुधीर शर्मा ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने रू-ब-रू कार्यक्रम के तहत तीन-तीन माह के स्वरोजगार के विभिन्न कोर्स पूरा कर चुकीं महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने कोर्स पूरा करने में उत्कृष्ट रही महिलाओं को सिलाई मशीनें तथा विधायक निधि से 10-10 हजार रुपए की सहयोग राशि भी प्रदान की। उन्होंने महिला मंडल कस्बा नरवाणा, खिड़कू, नोडरानी, एकता महिला मंडल बलेहड़, महिला मंडल कलेड़ और पल्लन को अपनी ओर से 10-10 हजार रुपए प्रदान किए। उन्होंने कहा कि महिला मंडलों की सदस्यों को विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाने के लिए निःशुल्क परिवहन व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान उन्होंने लोगों की मांगों और समस्याओं को भी जाना जिसमें कुछेक समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया, जबकि शेष समस्याओं को निपटाने को विभागों को निर्देश दिए। खिड़कू गांव के लिए सड़क के निर्माण एवं इसे पक्का करने पर 1.25 करोड़ रुपए खर्चे जा रहे हैं। पल्लन की संपर्क सड़क को अगले तीन महीने के भीतर पक्का कर दिया जाएगा। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश धीमान, शहरी कांग्रेस महासचिव व रू-ब-रू कार्यक्रम की संचालक शकुन मनकोटिया, ग्राम पंचायत बलेहड़ की प्रधान पूनम सेठी, ग्राम पंचायत कस्बा नरवाणा के प्रधान बहादुर सिंह, ग्राम पंचायत रक्कड़ के प्रधान कस्तूरबा देवी, पार्षद शुभम सूद व सुरेश आदि मौजूद रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App