तीसरे दिन भी डटे रहे भाजपा नेता

By: Jun 4th, 2017 12:07 am

newsबिलासपुर  – क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में अव्यवस्थाओं को लेकर भाजपा नेता का आमरण अनशन शनिवार को तीसरे दिन में प्रवेश कर गया है। हैरत यह है कि अभी तक न तो शासन और न ही स्वास्थ्य प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई अमल में लाई जा सकी है। सुभाष शर्मा ने चेताया है कि यदि राज्य सरकार ने समय रहते अस्पताल में चिकित्सकों के रिक्त पदों को नहीं भरा तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा। इसके साथ-साथ जिला प्रशासन का घेराव व रास्ता रोको आंदोलन जैसे कदम उठाने से भी परहेज नहीं किए जाएंगे। इस मुद्दे पर  भाजपा कार्यकर्ताआें ने प्रधान ग्राम पंचायत देवली के प्यारे लाल ठाकुर के नेतृत्व में उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि भाजपा नेता सुभाष शर्मा द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को लेकर आमरण अनशन को शुरू हुए तीन दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन ने आमरण अनशन पर बैठे हुए पदाधिकारियों का न ही हाल चाल जाना और न ही कोई डाक्टरों की टीम भेजी।  उन्होंने प्रशासन व सरकार से मांग करते हुए कहा कि रिक्त पदों को भरा जाए व सुभाष शर्मा का मेडिकल चैकअप हर रोज किया जाए। इस अवसर पर भूप सिंह ठाकुर, मनोज पराशर, चिंता देवी, अमरी देवी, लज्या देवी, सुनीता देवी, लच्छी देवी, प्रभा देवी, जगदीश गुप्ता, इंद्र सिंह, सुरेश ठाकुर, भूपेश चंदेल आदि मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App