थाटीबीड़ में सजा नाउली मेला

By: Jun 17th, 2017 12:05 am

बंजार —  बंजार घाटी के थाटीबीड़ गांव में नाउली मेला धूमधाम से मनाया गया। इस मेले में देवता शेषनाग व बासुकी नाग का भव्य मिलन हुआ। देवाताओं के दर्शन के लिए सैंकड़ों लोग थाटीबीड़ पहुंचे। मेले में जहां देव नृत्य हुए वहीं कुल्लवी नाटी से भी लोगों को मनोरंजन करवाया गया। यहां पर इस उपलक्ष में बॉलीवाल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर बंजार घाटी के युवा नेता दुष्यंत ठाकुर मुख्यातिथि के रूप में विराजमान रहे। बॉलीवाल में 12 टीमों ने भाग लिया और यह प्रतियोगिता 12 जून से पनिहार और थाटीबीड़ के बीच खेले गए मैच से शुरू हुई थी जो शुक्त्रवार को संपंन्न हुई। शेष बासुकी क्त्रांतिकारी युवा  मंडल थाटीबीड़ के प्रधान खेम चंद मेहता ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस मेले का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि वालीबाल प्रतियोगिता में 12 टीमों ने भाग लिया जिसमें पनिहार टीम ने यह प्रतियोगिता जीत कर 7100 रूपए का पहला इनाम जीत लिया। वहीं, दूसरे स्थान पर पंडोह की टीम रही जिसे 3100 रुपए का ईनाम दिया गया है। इस अवसर पर मुख्यातिथि दुष्यंत ठाकुर ने कहा कि मेले हमारी देव संस्कृति व पुरातन संस्कृति को बचाए हुए हैं। मेले से एक दूसरों से मिलने का प्राप्त अवसर होता है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App