थाने में गरजे बिजली कर्मचारी

By: Jun 4th, 2017 12:07 am

newsबिलासपुर  – बिलासपुर में पुलिस कर्मचारी एवं बिजली बोर्ड कर्मचारी की मारपीट का मुद्दा भड़क गया है तथा अब एचपीएससीबी बोर्ड कर्मचारी संघ के अपने कर्मचारी के बचाव में उतर आया है। इसी के चलते शनिवार को एचपीएससीबी बोर्ड कर्मचारी संघ से जुड़े तमाम कर्मचारियों ने राज्य प्रधान कुलदीप खरवाड़ा के नेतृत्व में सदर पुलिस थाने के प्रांगण में धरना-प्रदर्शन किया तथा एचपीएससीबी बोर्ड कर्मचारी संघ जिंदाबाद व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए पुलिस की कार्रवाई को एकतरफा करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस विभाग के कर्मचारी बुद्धि सिंह ने बिजली बोर्ड कर्मचारी यशवंत चौहान के खिलाफ आपसी रंजिश के चलते मारपीट की व उसके विरुद्ध मामला दर्ज किया, क्योंकि इस पुलिस कर्मचारी के खिलाफ बिजली बोर्ड कर्मचारियों ने बिजली चोरी का मामला दर्ज किया था। उन्होंने सरकार से थाना प्रभारी को बदलने की भी मांग भी की है। हालांकि उस दौरान थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने बिजली बोर्ड कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बिजली बोर्ड कर्मचारियों ने थाना प्रभारी की एक नहीं मानी। इस मुद्दे पर उनके बीच नोक झोेंक व गरमागर्मी भी हुई। एचपीएससीबी बोर्ड कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस मामले में बिजली बोर्ड कर्मचारी को बिना शर्त रिहा नहीं किया गया तो इस मुद्दे पर संघ प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी   सरकार की होगी। इस अवसर पर राज्य महासचिव रोशन सिंह, जगमेल सिंह, दौलत राणा, शशिपाल सहित अन्य कर्मचारी नेता, पार्षद नाईम मोहम्मद , मनोज पिल्लई सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

थाना प्रभारी बोले, निष्पक्षता से हो रही जांच

इस मामले पर थाना प्रभारी योगराज का कहना है कि पुलिस इस मामले में निष्पक्षता के आधार पर छानबीन कर रही है। तथा  सभी तथ्यों को ध्यान में रखा जा रहा है। उन्होंने बिजली  बोर्ड  कर्मचारियों द्वारा लगाए जा रहे तमाम आरोपों को नकारते हुए कहा  कि पुलिस कर्मचारी व बिजली बोर्ड कर्मचारी दोनों का मेडिकल करवाया है। इस मामले में पुलिस कर्मचारी को बुरी तरह पीटा गया है। ये लोग चाहे तो किसी अन्य एंजेंसी से भी जांच की मांग कर सकते हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App