थानों-चौकियों में मैस आउटसोर्स

By: Jun 12th, 2017 12:15 am

पुलिस विभाग के निर्देश, एसपी अपने स्तर पर करेंगे टेंडर

newsशिमला  —  पुलिस थानों और चौकियों की मैसों को जिला पुलिस अधीक्षक अपने स्तर पर आउटसोर्स कर सकेंगे। पुलिस विभाग ने सभी जिलों को इस बारे में निर्देश जारी किए हैं। इसके बाद अब जिलों में इनको आउटसोर्स की प्रक्रिया शुरू की गई है। राज्य में पुलिस विभाग थानों और चौकियों में मैसें आउटसोर्स कर रहा है। विभाग ने गत साल में इसका फैसला किया था। इसके तहत पहले चरण में राज्य की 123 पुलिस थानों-चौकियों का काम ठेके देने का फैसला किया गया था। विभाग ने पुलिस विभाग ने इसके लिए गत दिसंबर माह में प्रक्रिया शुरू कर दी थी। बताया जा रहा है कि इसके लिए दो ही फर्मों ने टेंडर भरे थे और इनको सरकार की मंजूरी के लिए भी भेज दिया गया था, लेकिन सरकार ने इनको रद्द कर दिया था। दो फर्म की वजह से इनमें से किसी एक को सिलेक्ट करना संभव नहीं था। हालांकि इसके बाद विभाग ने फिर से इसकी प्रक्रिया शुरू करने का भी फैसला किया था, लेकिन अब पुलिस मुख्यालय स्तर पर इन मैसों के लिए टेंडर नहीं होंगे। विभाग ने अब सभी जिलों के एसपी को इन मैसों के अपने स्तर पर टेंडर करने के लिए निर्देश दिए हैं। विभाग का इसके पीछे तर्क यह रहा है कि मुख्यालय स्तर पर मैसों के लिए टेंडर करवाना संभव नहीं है। इस काम के लिए लोकल फर्मों को  हायर किया जा सकता है और ऐसे में पुलिस अधीक्षक ही अपने स्तर पर इन थानों व मैसों को आउटसोर्स कर सकते हैं। इसके बाद संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों ने अपने स्तर पर इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत अभी 80 पुलिस चौकियों और 43 थानों का काम ठेके पर दिया जा रहा है। विभाग ने यह फैसला स्टाफ की कमी के चलते लिया है। पुलिस विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की संख्या कम हो रही है। एक ओर जहां विभाग में कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं, वहीं नए स्टाफ की नियुक्ति नहीं की जा रही है। इससे विभाग में स्टाफ की किल्लत हो रही है। बताया जा रहा है कि विभाग में मौजूदा समय में कुक के 279 पद स्वीकृत हैं, जिनमें करीब 50 पद खाली चल रहे हैं। पुलिस थानों, चौकियों, बटालियनों और पुलिस लाइनों में कुक ही खाना बनाने का काम करते हैं। कुक की कमी की कारण अब विभाग काम ठेके पर दे रहा है। इससे स्टाफ पर व्यय होने वाली भारी-भरकम राशि से भी बचा जा सकेगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App