दस दिन के भीतर बुलाए जाएंगे टेंडर

By: Jun 14th, 2017 12:05 am

चंबा— नगर परिषद चंबा ने शहर के गली- मोहल्लों की बिगड़ी तस्वीर को सुधारने के लिए दस दिनों के भीतर कोलतार बिछाने और सफाई व्यवस्था को ठेके पर देने के लिए टेंडर प्रक्रिया बुलाकर विकास कार्यों को गति देने का फैसला लिया है। नगर परिषद के जनरल हाउस में इस प्रस्ताव को पारित कर आगामी कार्रवाई हेतु सिविल विंग को सौंप दिया गया है। इन कार्यों के टेंडर प्रक्रिया मुकम्मल होने के साथ ही विकास कार्यों को आरंभ कर दिया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैयर ने की, जबकि संचालन कार्यकारी अधिकारी हरजिंद्र सिंह ने किया। मंगलवार को संपन्न नगर परिषद के जनरल हाउस में मौजूद सात पार्षदों ने फैसला लिया है कि शहर की जिन गली मोहल्लों में डोजर के जरिए कोलतार बिछाया जा सकता है उस कार्य को लोनिवि विभाग के माध्यम से करवाया जाए। 24 लाख रुपए की राशि लोक निर्माण विभाग को देने पर सहमति बनी। इसके अलावा शहर के अन्य गली मोहल्लों में कोलतार बिछाने, सफाई व्यवस्था को ठेके पर देने, रेत- बजरी और लोहे के क्रेट वर्क आदि खरीद के लिए दस दिन का समय निर्धारित किया है। सिविल विंग को दस दिनों के भीतर टेंडर संबंधी औपचारिकताएं पूरी करने को कहा गया है, ताकि बरसात का मौसम आरंभ होने से पहले विकास कार्यों को मुकम्मल किया जा सके। बैठक में शहर के विकास के अन्य मुददों पर भी चर्चा की गई। बैठक में सीमा कश्यप, जितेंद्र सूर्या, वर्षा, कुलदीप कौर व करतार ठाकुर आदि मौजूद रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App