दस रुपए में करवाएं कृषि बीमा

By: Jun 25th, 2017 12:20 am

किसानों को प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार की योजना शुरू

newsधर्मशाला— हिमाचल प्रदेश में बरसात अधिक होने के कारण अब किसानों पर प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान की भरपाई करने के लिए बीमा योजना लाभदायक सिद्ध होगी। प्राकृतिक आपदा के कारण नुकसान होने पर किसानों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों व मैदानी इलाकों में खरीफ फसलों की बुआई करने का काम जोरों पर चल रहा है। इसी में प्राकृतिक कहर से किसानों को होने वाले नुकसान के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सरकार ने मामूली दर पर बीमा सुविधा मुहैया करवा रही है। हर जिला के लिए अलग-अलग बीमा राशि निर्धारित की गई है। किसान दस से 24 रुपए तक फसल बीमा करवा सकते हैं। कृषि निदेशक डा. वेद प्रकाश ने बताया कि सरकार ने मक्की व धान की फसलों पर बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की है। आवेदन करने के सात दिनों के भीतर ही आवेदक की फसल का बीमा कर दिया जाएगा। खरीफ फसलों के लिए प्रदेश को दो क्लस्टरों में वितरित किया गया है। क्लस्टर-एक में कांगड़ा, हमीरपुर, चंबा और ऊना को रखा गया है, जबकि क्लस्टर-दो में बिलासपुर, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर व सोलन को रखा गया है। किसान अपनी मालिकाना व किराए की जमीन पर की गई खेती का बीमा भी करवा सकते हैं। फसल पर प्राकृतिक आपदा आने पर प्रति हेक्टेयर 30 हजार रुपए के हिसाब से किसान को अदा किया जाएगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन फार्म भरने की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। फसल बोने के अधिकतम 10 दिनों के अंदर ही प्रधानमंत्री बीमा फसल योजना का फार्म भरना जरूरी है। उधर, उपनिदेशक कृषि सुरेश कपूर का कहना है कि किसान नजदीकी शाखा में जाकर अपनी फसल का बीमा करवा सकते हैं।

फार्म भरने के लिए जरूरी दस्तावेज

* आवेदक का एक फोटो *  किसान का आईडी कार्ड *  का पता प्रमाण पत्र * अपनी जमीन हो तो खेत का खसरा नंबर व खाता नंबर का पेपर *  खेत पर फसल बोई है, इसका सत्यापन *  किराए की जमीन पर फसल बोई गई है, तो खेत के असली मालिक के साथ करार की कापी की फोटोकापी, खेत का खरसा नंबर व खाता नंबर।

प्रति कनाल बीमा शुल्क रुपयों में

जिला      मक्की      धान

चंबा       9.6        18

हमीरपुर    21.6       10.8

कांगड़ा    21.6       16.8

ऊना       10.8       10.8

बिलासपुर 24         18

कुल्लू      18         24

मंड़ी        13.2       12

शिमला    18         24

सिरमौर    14.4       13.2

सोलन     19.2       18

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App