दाड़नू में ही विराजेंगे गुरुग्रंथ साहिब

By: Jun 25th, 2017 12:15 am

पुलिस पंजाब से वापस धर्मशाला लाई ऐतिहासिक ग्रंथ

newsधर्मशाला— जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीपवर्ती दाड़नू में स्थित गुरुद्वारा में ही गुरुग्रंथ साहिब को स्थापित किया जाएगा। जल्द ही गुरुद्वारा सिंह सभा धर्मशाला धार्मिक औपचारिकताएं पूरी करते हुए इसे दाड़नू गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सुपुर्द करेगी। दाड़नू से चोरी होकर पंजाब भेजे गए गुरुग्रंथ साहिब को पुलिस की टीम शनिवार को वापस धर्मशाला लाई थी। इसके बाद सिख समुदाय तथा ग्रंथ की देखरेख कर रहे गद्दी परिवार के सदस्यों को सदर थाना धर्मशाला बुलाया गया था। इसके बाद सिख समुदाय के धार्मिक एवं पवित्र गुरुग्रंथ साहिब को साफ-सुथरे तथा इसके उचित देखरेख की रखी गई शर्त पर इसे दोबारा दाड़नू में स्थापित किए जाने की बात पर सहमति जताई है। लुधियाणा से इसे वापस धर्मशाला लाने के बाद पुलिस की मौजूदगी में गुरुग्रंथ साहिब को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा धर्मशाला में ले जाया गया। जानकारी के अनुसार सदर थाना धर्मशाला में भगवान दास सहित दाड़नू के अन्य ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि दाड़नू स्थित गुरुद्वारे से गुरुग्रंथ साहिब की चोरी हुई है। गुरुद्वारा से 21-22 जून की रात को दाड़नू गुरुद्वारे में स्थापित करीब 300 साल पुराने गुरुगं्रथ साहिब को उनके पूर्वज लाहौर से धर्मशाला लाए थे, जिसके बाद उनका परिवार ही गुरुग्र्रंथ साहिब की देखरेख कर रहा है, लेकिन इस पवित्र ग्रंथ को कोई दाड़नू स्थित गुरुद्वारे से चोरी कर ले गया। पुलिस थाना में सिख समुदाय के लोगों ने भी शिकायत दर्ज करवाई थी कि उक्त पक्ष सिख धर्म के अनुसार गुरुग्रंथ साहिब की देखरेख नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते समुदाय के पवित्र गुरुग्रंथ साहिब की उचित देखभाल के लिए लुधियाणा ले गए थे। इसके बाद पुलिस की टीम धार्मिक भावनाआें से जुड़े इस मामले को ध्यान में रखते हुए लुधियाणा से गुरुग्रंथ साहिब को वापस धर्मशाला ले आई। इस दौरान पुलिस ने गुरुग्रंथ साहिब को गुरुद्वारा सिंह सभा कमेटी धर्मशाला के सुपुर्द कर दिया है। कमेटी अब गुरुग्रंथ साहिब को दाड़नू गुरुद्वारा में धार्मिक प्रक्रिया के साथ दाड़नू में स्थापित करेगी। पुलिस अधीक्षक कांगड़ा संजीव गांधी ने बताया कि दाड़नू से लुधियाणा पहुंचाए गए गुरुग्रंथ साहिब को वापस धर्मशाला लाया गया है। दोनों पक्षों की सुलह के बाद गुरुग्रंथ साहिब को दाड़नू स्थित गुरुद्वारा में स्थापित किया जाएगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App