दार्जिलिंग में सर्व दलीय बैठक पर सभी की नजर

By: Jun 21st, 2017 12:02 am

दार्जिलिंग/सिलीगुड़ी— दार्जिलिंग में गोरखा जन मुक्ति मोर्चा (जीजेएम) की अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार को नौवें दिन में प्रवेश कर गई, जिससे  जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। अब सभी की नजरें पार्टी नेता बिमल गुरंग की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक पर है, जिसमें उत्तर बंगाल में गोरखाओं के लिए अलग राज्य की मांग रखी गई है। इस हड़ताल के कारण सड़कें सूनी पड़ी हैं और दुकानें तथा व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद हैं। स्कूल, कालेज और सभी शैक्षणिक संस्थान बंद है तथा सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की मौजूदगी न के बराबर है। इसके कारण रोजमर्रा के सामानों की कीमतें आसमान छू रही हैं। सर्वदलीय पार्टी की 13 जून को बुलाई गई बैठक में एकजुट रहने तथा गोरखालैंड के लिए मिलकर संघर्ष करने का आह्वान किया गया था। हालांकि उस बैठक में जनआंदोलन पार्टी अध्यक्ष हरका बहादुर छेत्री ने हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन चार दिन पहले राज्य की मांग पर वह इस आंदोलन में शामिल हो गए और उन्हें आज की बैठक में आमंत्रित किया गया है। जीजेएम महासचिव रोशन गिरि ने कहा कि वे सभी एक पक्षीय एजेंडे पर एकमत है और यह उत्तर बंगाल में नेपाली भाषी भारतीय गोरखाओं के लिए अलग राज्य की मांग है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App