दिल्ली-चंडीगढ़ के लिए स्पेशल बसें

By: Jun 26th, 2017 12:01 am

सैलानियों की बढ़ती सख्या को देखते हुए एचआरटीसी ने दी सेवा

धर्मशाला —  पर्यटन नगरी में पर्यटकों के काफी तादाद में पहुंचने के बाद एचआरटीसी ने भी लंबे रूटों पर स्पेशल बसें चलाने का निर्णय लिया है। इसके लिए निगम ने इन स्पेशल बसों की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू की है । इससे धर्मशाला पहुंचने वाले यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी। निगम द्वारा यात्रियों की बुकिंग के हिसाब से ही लंबे रूटों पर बसें भेजी जाएंगी। वीकेंड पर पर्यटन नगरी धर्मशाला-मकलोडगंज में काफी संख्या में बाहरी राज्यों से पर्यटक पहुंचे हैं। इसके चलते धर्मशाला तथा मकलोडगंज पर्यटकों की आवाजाही से पूरी तरह से व्यस्त हो गया है। भारी संख्या में पर्यटकों को देखते हुए स्पेशल बसें दिल्ली तथा चंडीगढ़ के रूटों पर भेजी जा रही हैं। निगम द्वारा अभी साधारण बसों को ही इन स्पेशल तौर पर इन लंबे रूटों पर भेजा जा रहा है। उधर, क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी धर्मशाला पंकज चड्डा ने बताया कि निगम ने धर्मशाला से दिल्ली तथा चंडीगढ़ रूट पर स्पेशल बसें चलाई हैं। इन बसों की ऑनलाइन बुकिंग भी की जा रही है।

 चाय नगरी में सैलानियों की बाढ़

पालमपुर – इस बार का सीजन होटल वालों के लिए कुछ खास लेकर आया है। पालमपुर के तमाम होटल फुल चल रहे हैं। यह सिलसिला जुलाई माह के पहले सप्ताह तक जारी रहने की आशंका है। आलम यह कि सरकारी विभागों के विश्राम गृह में भी कमरा नसीब नहीं हो रहा है। रविवार को एक आध्यात्मिक कार्यक्रम के चलते शनिवार शाम तो पालमपुर जैम पैक हो गया और  कुछ लोगों ने तो वाहनों में ही रात गुजारी।

नीली बत्ती उतरवाकर ठोंका चालान

पालमपुर – उपमंडल के नगरी क्षेत्र में एक-दूसरे प्रदेश  के नंबर वाला वाहन नीली बत्ती लगाए सड़कों पर दौड़ रहा था। वाहन दिखा तो पालमपुर के एक पुलिस अधिकारी ने जांच-पड़ताल भी की।  वाहन सवार खुद को बड़ा अधिकारी बता रहा था। नियमों को दरकिनार करने वाले वाहन से बत्ती हटाने के साथ पुलिस ने चालान भी काट कर हाथ में थमा दिया।

नगरोटा बगवां से गुजरने वाली वोल्वो बसें

* बीड़-दिल्ली  छह बजे सायं

* जोगिंद्रनगर-दिल्ली सात बजे

* बीड़-दिल्ली 8:15 सायं

* पालमपुर-दिल्ली दस बजे रात

* चामुंडा-दिल्ली 10:45 रात

* पालमपुर-चंडीगढ़ 9:10 प्रातःटाटा एसी

* पालमपुर-दिल्ली  8:20 रात

* जोगिंद्रनगर-दिल्ली नौ बजे रात

बाहरी स्टेशनों से धर्मशाला रूट वापसी की समय सारणी

शाम 3:30- चंडीगढ़-धर्मशाला-किराया-660

प्रातः 8:30- दिल्ली-धर्मशाला  -किराया-1211

रात्रि सेवा

शाम 8:50 दिल्ली-मकलोडगंज- किराया-690

शाम 5:00 हरिद्वार-मकलोडगंज-किराया-1330

रात  8:06 दिल्ली-मकलोडगंज-किराया-1275

रात  7:20 दिल्ली-मकलोडगंज-किराया-1275

रात 10:10 चंडीगढ़-धर्मशाला-किराया – 690

टाटा एसी

रात 10:10 धर्मशाला-दिल्ली- किराया- 951

मिनी एसी

प्रातः 4:00 धर्मशाला-शिमला- किराया-480

प्रातः10:30 धर्मशाला पठानकोट-किराया-180

प्रातः 4:30 धर्मशाला चंडीगढ़- किराया- 482

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App