‘दिव्य हिमाचल’ की मुहिम से संवरा चंबा शहर

By: Jun 25th, 2017 12:15 am

मीडिया ग्रुप के बैनर तले स्वयंसेवियों, समाजसेवकों, स्कूली छात्रों ने निकाली स्वच्छता रैली

NEWSचंबा— प्रदेश के अग्रणी मीडिया गु्रप ‘दिव्य हिमाचल’ का स्वच्छता के प्रति अलख जगाने का कारवां सोमवार को चंबा शहर की सड़कों से गुजरा। ‘दिव्य हिमाचल’ के बनैर तले कस्बे के निजी व सरकारी स्कूल के छात्रों के अलावा ग्रीन वैली क्लीन वैली सहित विभिन्न संस्थाओं ने रैली में हिस्सा लेकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। स्वच्छता रैली को डीसी सुदेश मोख्टा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शनिवार सुबह करीब साढे़ दस बजे ‘दिव्य हिमाचल’ के बनैर तले स्कूली छात्रों का हजूम इरावती चौक से स्वच्छता का अलख जगाने को लेकर रवाना हुआ। इरावती चौक से आरंभ होकर रैली मेन बाजार से गुजरती हुई ऐतिहासिक चौगान स्थित कला केंद्र आकर समाप्त हुई। जहां नगर परिषद की अध्यक्ष नीलम नैयर ने रैली का हिस्सा बने छात्रों व अन्य लोगों को स्वच्छता की सौगंध दिलाई। नीलम ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने की मुहिम को काबिलेतारीफ करार दिया। स्वच्छता रैली को सफल बनाने में स्वयंसेवी संस्था ग्रीन वैली-क्लीन वैली, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भारतीय पब्लिक स्कूल, जागृति पब्लिक स्कूल, महर्षि दयानंद आदर्श विद्यालय और टेनी टायज स्कूल का अहम योगदान रहा। इस रैली में पार्षद सीमा कश्यप, पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान पीसी ओबराय, चंबा जनहित संगठन के संयोजक शादी लाल शर्मा, रेहड़ी-फड़ी यूनियन के प्रधान रिझू राम, समाजसेवक बदशेर सिंह पठानिया और ग्रीन वैली-क्लीन वैली के संस्थापक नवजोत जोशी व राम कुमार, स्पार्क संस्था के संस्थापक प्रदीप आजाद, समन्वयक योग सिंह राणा व ओशन एनजीओ की परियोजना प्रबंधक अनु बाला, परामर्शदाता किशनी देवी, लेखाकार निशांत, प्रमोद, सपना, मोनिका व पूजा ने भी हिस्सेदारी निभाई।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App