‘दिव्य हिमाचल’ ने नवाजे पोस्टर मेकिंग विजेता

By: Jun 1st, 2017 12:10 am

news newsपांवटा साहिब  —  पांवटा साहिब के विभिन्न स्कूलों में आयोजित हुई ‘से नो टू ड्रग्स’ विषय पर आयोजित हुई पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का बुधवार को होटल रॉकवुड में पारितोषिक वितरण समारोह और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पांवटा क्षेत्र के 14 सरकारी व निजी स्कूलों के करीब 350 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में एसपी सिरमौर सौम्या सांबाशिवन ने बच्चों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर हिमालया इंटरनेशनल कंपनी पांवटा के सीएमडी मनमोहन मलिक ने शिरकत कर बच्चों को नशा न करने की सलाह दी। मुख्यातिथि और वशिष्ठ अतिथि के कार्यक्रम में पहुंचने पर ‘दिव्य हिमाचल’ के जिला ब्यूरो प्रमुख रमेश पहाडि़या ने स्वागत किया। उसके बाद चीफ गेस्ट ने कार्यक्रम स्थल पर लगे बच्चों के पोस्टरों को निहारा और उनके प्रयासों की सराहना की। मंच संचालन करते हुए जीवन प्रकाश जोशी ने चीफ गेस्ट का स्वागत किया। उसके बाद पांवटा की छात्राओं ने वंद्ेमातरम और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। तत्पश्चात ‘दिव्य हिमाचल’ के ब्यूरो रमेश पहाडि़या ने ‘दिव्य हिमाचल’ के पोस्टर मेकिंग समेत अन्य इवेंट के बारे में जानकारी दी, जिसमें हाल ही में आयोजित होने वाली फुटबाल लीग की जानकारी भी दी गई। सनफार्मा कंपनी की चिकित्सक डा. नीना सबलोक ने बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। मुख्यातिथि द्वारा ‘दिव्य हिमाचल’ के इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सहयोगी उद्योग इकाई, सामाजिक संस्थाएं व स्कूलों के प्रतिनिधि को सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि द्वारा पोस्टर मेकिंग कंपीटीशन के तीन फाइनल नाम चयनित करने वाले जजों को भी सम्मानित किया गया। नशे पर बच्चों को लेक्चर देने वाली डा. नीना सबलोक को भी मुख्यातिथि द्वारा सम्मान दिया। उसके बाद बेस्ट थ्री पोस्टर के विजेता तीन होनहारों को भी ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान हिमालय इंटरनेशनल गु्रप के जीएम कैप्टन पीसी भंडारी, फार्मा फोर्स लैब के प्रतिनिधि जेसी सागवाल, डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान, कन्या पाठशाला के प्रधानाचार्य राजेश कुमार सोलंकी, विज्ञानाध्यापक संघ के प्रदेश प्रधान अजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।

आयोजन में इनका रहा विशेष सहयोग

सामाजिक जागरूकता आयोजन को सफल बनाने के लिए जो सहयोग कर रहे हैं, उनमें विशेष रूप से गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब सहित दि स्कॉलर्स होम स्कूल जामनीवाला पांवटा साहिब, नेशनल पब्लिक स्कूल जामनीवाला पांवटा साहिब, बीकेडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवीनगर पांवटा, त्रिवैणी स्कूल ऑफ एक्सीलेंस शुभखेड़ा पांवटा साहिब, बीबीजीत कौर स्मारक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पांवटा साहिब, विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल केदारपुर पांवटा साहिब, दून वैली पब्लिक स्कूल भांटावाली हिमालया इंटरनेशनल लिमिटेड गु्रप, फार्मा फोर्स लैब गोंदपुर, तिरुपति गु्रप पांवटा साहिब, लेबोरेट फार्मा, नेंज फार्मा रामपुरघाट, पीजी कालेज पांवटा का कम्यूनिटी कालेज, जियोन लाइफ साइंस रामपुरघाट, सामाजिक संस्था हिमाचल यूथ ब्रिगेड, जी लैबोरेटरीज लिमिटेड गोंदपुर, ब्राजा टायर्स रामपुरघाट और उद्योगपति एनपीएस सहोता का सहयोग रहा।

सरस्वती विद्या मंदिर की मधु फर्स्ट

‘दिव्य हिमाचल’ के इस पोस्टर मेकिंग व जागरूकता कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग में पहला स्थान सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय की छात्रा मधु ने हासिल किया। दूसरे स्थान पर बीबजीत कौर स्मारक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब का आशीष बलोड़ी और तीसरे स्थान पर  कन्या पाठशाला की छात्रा कृतिका शर्मा रही। इसके अलावा दो सांत्वना पुरस्कारों मे गुरुनानक मिशन पब्लिक स्कूल की अंशुल मस्ताना और त्रिवैणी स्कूल ऑफ  एक्सीलेंस शुभखेड़ा की स्नेहा को भी सम्मान मिला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App