दुनिया का सबसे चौड़ा बरगद

By: Jun 30th, 2017 12:02 am

भारत में ऐसी कई जगह हैं, जो आपको किसी अजूबे से कम नहीं लगेंगी। यदि आप भारत में घूमने निकले तो हर राज्य में आपको ऐसी चीजें देखने को मिलेंगी, जो आपने पहले कभी नहीं देखी होंगी। इसी तरह कोलकाता में दुनिया को सबसे बड़ा बरगद का पेड़ है। यह विकाशकाय बरगद का एक पेड़ नहीं, बल्कि अपने आप में पूरा जंगल है। यह बरगद का पेड़ कोलकाता के आचार्य जगदीश चंद्र बोस बॉटनिकल गार्डन में स्थित है। 1787 में जब इस बोटेनिकल गार्डेन को स्थापित किया गया, उस समय इस बरगद की उम्र 15 से 20 साल थी। इस लिहाज से आज इस बरगद की उम्र करीब 250 साल से भी अधिक है। इसकी विशालता को देखते हुए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में इसका नाम दर्ज है। यही कारण है कि हर साल देश-विदेश से हजारों टूरिस्ट इस बरगद को देखने के लिए आते हैं। इस विशाल बरगद के सम्मान में भारत सरकार ने साल 1987 में डाक टिकट जारी किया है और यह बरगद बॉटनिकल सर्वे ऑफ इंडिया का प्रतीक चिन्ह भी है। वैज्ञानिकों के मुताबिक यह बरगद दुनिया का सबसे चौड़ा पेड़ है, जो लगभग 14500 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। इस बरगद को दूर से देखें तो ये एक जंगल के रुप में दिखाई देता है। दरअसल, बरगद के पेड़ की शाखाओं से निकली जटाएं पानी की तलाश में नीचे जमीन की और बढ़ती गईं, जो बाद में जड़ के रूप में पेड़ को पानी और सहारा देने लगीं। आपको यह जानकर हैरानी हो कि इस बरगद की 3372 से अधिक जटाएं जड़ का रूप ले चुकी हैं। 1884 और 1987 में आए दो चक्रवाती तुफानों से इस बरगद को काफी नुकसान पहुंचाया। साल 1925 में इस विशाल बरगद की मुख्य शाखा में फंगस लग गया, जिसके बाद मुख्य शाखा को काटना पड़ा, लेकिन इतना कुछ झेलने के बाद भी ये बरगद आज शान से अपनी जगह पर अडिग और अटल खड़ा है। यह बरगद पक्षियों की 87 अलग-अलग प्रजातियां का घर भी है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App