दो जलाशयों का शिलान्यास

By: Jun 19th, 2017 12:05 am

हरोली —  उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कुठारबीत व हीरानगर में 25-25 लाख की लागत से दो जलाशयों के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास किया। इसके बाद आईटीआई बढेहड़ा के समारोह में शिरकत करके मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार से नवाजा। उन्होंने कहा कि हरोली का विकास अब एक जन आंदोलन का रूप ले चुका है। इस विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों को मूलभूत सुविधाओं से लैस करने के अलावा विकास के कई तोहफे प्रदान किए गए हैं और हलके का हर गांव विकास की गति से सपंदित है। युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए 500 करोड़ की कौशल विकास भत्ता योजना चलाई जा रही है। अब युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता भी सरकार ने शुरू किया है, जिससे हजारों युवा लाभान्वित होंगे। हरोली विधानसभा क्षेत्र में अब तीन सरकारी कालेज, दो सरकारी आईटीआई, एक केंद्रीय विद्यालय और एक ट्रिप्पल आईटी हो गई है। इस अवसर पर डीएफओ आरके डोगरा, एसडीएम विशाल शर्मा, तहसीलदार विजय राय, जिला रोजगार अधिकारी रमेश शर्मा, लॉ कालेज के चेयरमैन कैप्टन जगदेव सिंह, हंसराज, अश्विनी कुमार, कुठार संतोष कुमारी व मदन लाल आदि उपस्थित थे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App