दो-तीन दिन में पहुंचेगा मानसून

By: Jun 28th, 2017 12:01 am

मौसम विभाग का पूर्वानुमान, इस साल सामान्य बारिश होने के आसार

शिमला — हिमाचल में इसी सप्ताह ही मानसून के पहुंचने के आसार है। मौसम विभाग ने दो-तीन दिन में मानसून के पहुंचने का पूर्वानुमान लगाया है। वर्ष 2016 में मानसून के दौरान एक जून से 30 सितंबर तक सामान्य से 26 फीसदी कम बारिश रिकार्ड की गई थी। वहीं विंटर सीजन के दौरान भी कम ही बारिश हुई,जिसके चलते किसान-बागबान बेसब्री से मानसून का इंतजार कर रहे हैं।  प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर झमाझम बारिश हुई। सरकाघाट में सबसे अधिक 56.0 मिलीमीटर बारिश आंकी गई है। इसके अलावा सुंदरनगर में 43.0, धर्मशाला, गगल में 38.0, मंडी में 33.0 नाहन में 25.0, बैजनाथ में 18.0, मनाली,पालमपुर में 13.0, हमीरपुर में 11.0 और कंडाघाट में 5.0 मिलीमीटर बारिश हुई, जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट आंकी गई है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में दो-तीन दिन के भीतर मानसून दस्तक दे देगा। प्रदेश में इस वर्ष मानसून सामान्य रहेगा। उधर, राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 21.5, सुंदरनगर में 29.8, भुंतर में 31.0, कल्पा में 22.8, धर्मशाला 28.2, ऊना में 35.0, नाहन में 27.8, सोलन में 26.0 और कांगड़ा में 29.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सोमवार से एक से चार डिग्री तक कम आंका गया है।   कांगड़ा, ऊना में 4.0 डिग्री, शिमला सुंदरनगर में तीन डिग्री और भुंतर, कल्पा, नाहन व सोलन में 2.0 डिग्री तक पारा लुढ़का है।

मैदानी-मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में आज भारी बारिश

प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बुधवार को कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के पूर्वानुमान के तहत इस दौरान राज्य के शिमला, चंबा, बिलासपुर, मंडी, सोलन, सिरमौर व कांगड़ा में मूसलाधार बारिश होगी। जबकि राज्यभर में तीन जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App