दो हादसे…दंपति दो बच्चें की मौत

By: Jun 19th, 2017 12:03 am

newsडमटाल, जसूर – डमटाल हाई-वे पर हिल टॉप मंदिर के पास स्कूटी के दुघर्टनाग्रस्त होने से पति-पत्नी की मौत हो गई और बच्ची घायल हो गई है। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर तीन बजे संतोष राज पुत्र केसर दास निवासी सुजानपुर सेंखा मोहल्ला पत्नी सुनीता व बेटी भानु प्रिया के साथ मुकेरियां से घर सुजानपुर आ रहे थे। रास्ते में हिल टॉप मंदिर के आगे मोड़ पर स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई और इस हादसे में दंपति ने मौके पर दम तोड़ दिया और बच्ची भानु प्रिया (12) को चोटें आईं हैं। हादसे की सूचना मिलते ही नूरपुर थाना प्रभारी संदीप शर्मा, डमटाल चौकी प्रभारी रूप सिंह और डमटाल के ट्रैफिक प्रभारी संत राम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिए और बच्ची का इलाज करवाया। नूरपुर थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव नूरपुर अस्पताल भेज दिए गए हैं। पुलिस मामला दर्ज कर हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। संतोष राज कुछ दिन पहले ही पंजाब रोडवेज से बतौर अधिकारी सेवानिवृत्त हुए हैं।

जमोट में बुझे दो घरों के चिराग

newsकुल्लू – भुंतर के जमोट में टै्रक्टर पलटने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो सवार घायल हो गए हैं। हादसे में हुए घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार के लिए लाया गया। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के साथ लगते शमशी के जमोट गांव में टै्रक्टर पलट गया। टै्रक्टर में सवार करीब चार लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक टै्रक्टर में तीन बच्चे भी सवार थे, जो कि अपने गांव जा रहे थे। जहां हादसे में दो बच्चों की जान चली गई, वहीं एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसे उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। साथ की चालक की हालत भी नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हादसा किन कारणों से हुआ है, अभी यह पता नहीं चल पाया है। जख्मी बच्चे का इलाज अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटना का कारण चालक की लापरवाही है।

दुर्घटना में ये हुए शिकार

हादसे का शिकार हुए नौनिहालों की पहचान आशीष, चंदन निवासी जमोट के रूप में हुई है। वहीं, हादसे में तेजराम (5), चालक कुलदीप घायल हुए हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App