द्रंग में करोड़ों के उद्घाटन-शिलान्यास

By: Jun 9th, 2017 12:05 am

पद्धर —  राज्य सरकार शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य एवं पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है। यह बात स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, राजस्व व विधि मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने प्राथमिक पाठशाला फूटाखल का लोकार्पण, लगभग 12 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की पेयजल योजना, आंशिक रूप से छूटी हुई बस्तियां व गांव, फूटाखल, हियूण, पूदंल तथा ग्राम पंचायत जिल्हण, गवाली व सियूण इत्यादि का संवर्द्धन का शिलान्यास तथा लगभग 92 लाख रुपए की लागत से नव-निर्मित सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षण कुटीर बधौणीधार का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर  उन्होंने राजकीय माध्यमिक पाठशाला फू टाखल के दो अतिरिक्त कमरों के निमार्ण हेतु चार लाख तथा सरगलू से भ्रैलन सड़क के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम सिंह ठाकुर, जिला महाचिव जोगिंद्र गुलेरिया ने भी लोगों को संबोधित किया।

अज्ञात बीमारी से मरी दुधारू गउएं

सुंदरनगर — उपमंडल के तहत आने वाले क्षेत्र  चांबी, भराड़ी व घांघल में अज्ञात रोग पनपने से दर्जनों दुधारू गउएं चपेट में आ गई हैं, जिनमें से सात पशु पालकों की दुधारू गउएं मौके पर ही मर गई हैं। क्षेत्र में एकाएक इस तरह की घटना घटित होने से जनता में दहशत  का माहौल बना हुआ है। पंचायत की ओर से पशु पालन विभाग के आला अधिकारियों को सूचित करने के बावजूद क्षेत्र का दौरा करने के लिए कोई भी पशु चिकित्सक नहीं पहुंचा है, जिससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। ग्राम पंचायत प्रधान चांबी दलीप कुमार व उपप्रधान कश्मीर सिंह ने बताया कि क्षेत्र में वीरी सिंह, नीरज, मेहर, इंद्र, चुनी, हेम शास्त्री, श्याम लाल की दुधारू गउएं अज्ञात रोग पनपने से मर गई हैं। इस संदर्भ में पशु पालन विभाग मंडी के उपनिदेशक तमाम घटना के बारे में सूचित करवा दिया गया है, लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर स्थिति का जायजा लेने के लिए नहीं पहुंचा है। उधर एसडीएम राजीव कुमार ने बताया कि पशु पालन विभाग के अधिकारियों को मौके पर निरीक्षण करने और स्थिति पर नियंत्रण करने के निर्देश दिए जाएंगे। पीडि़तों को सरकार की ओर से हरसंभवत मदद करने के प्रयास किए जाएंगे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App