धंगड़ के लिए दौड़ी एचआरटीसी

By: Jun 13th, 2017 12:05 am

भटेहड़ बासा, नगरोटा सूरियां – देहरा विधानसभा क्षेत्र के तहत टिल्ला, धंगड़, टंबा, मसरूर इत्यादि क्षेत्रों के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की नई बस सेवा शुरू होना किसी वरदान से कम नहीं है। समाजसेवी होशियार सिंह ने इन क्षेत्रों का दौरा किया था तो उन्होंने देखा था कि यहां के लोग आज भी सड़क होते हुए पैदल चलने को मजबूर थे और होशियार सिंह ने इस इलाके के स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों तथा लोगों को साथ लेकर इस इलाके में बस सुविधा मुहैया करवाने के लिए उपमंडलाधिकारी देहरा को ज्ञापन दिया, जिसमें कहा गया था कि अगर 15 दिन के भीतर इस इलाके के लिए बस सेवा शुरू नहीं की गई तो उन्हें मजबूरन निजी बस का इंतजाम करना पड़ेगा। आखिरकार समाजसेवी होशियार सिंह और स्थानीय लोगों की मेहनत रंग लाई और निगम ने देहरा से वाया गुलेर, धंगड़, मसरूर होते हुए लंज के लिए नई बस सेवा शुरू कर लोगों को सौगात दी। समाजसेवी होशियार सिंह ने बताया कि इस इलाके का बस सुविधा से जुड़ना सच में हर्ष का विषय है। उन्होंने बस सेवा शुरू करने के लिए एचआरटीसी देहरा के क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन मंत्री जीएस बाली का आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने धन्यवाद किया है कि देहरा के मौजूदा विधायक ठाकुर रविंद्र सिंह रवि का, जिन्होंने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने लोगों को बस सेवा शुरू होने पर बधाई दी है। उधर, इस मौके पर जिला अध्यक्ष नरेश चौहान, मंडल देहरा के अध्यक्ष सर्वदर्शन, जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, चंचल सिंह, जसवीर सिंह, रमेश चंद, वीरेंद्र भूरिया, ओंकार सिंह, प्रधान मसरूर विवेका, उपप्रधान नसीब, राजेश, धंगड़ पंचायत प्रधान पूनम आदि उपस्थित रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App