धुलारा में पर्यावरण संरक्षण का बताया महत्त्व

By: Jun 6th, 2017 12:05 am

 सिहुंता —  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुलारा में विश्व पर्यावरण दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। पाठशाला के प्रधानाचार्य राजीव चौधरी की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्रों के लिए भाषण, नारा लेखन व चित्रकला प्रतियोगिताएं करवाई गईं। राजीव चौधरी ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण में पेड़ों की भूमिका के बारे में जानकारी देते हुए पौधारोपण के प्रति जागरूक किया। बाद में प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। राजकीय कन्या उच्च पाठशाला सिहुंता में भी विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। पाठशाला के मुख्याध्यापक पवन शर्मा ने बताया कि इको क्लब प्रभारी सरिता शर्मा की देखरेख में छात्राओं ने कस्बे में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि पाठशाला परिसर में छात्राओं के लिए भाषण, चित्रकला, नारा लेखन व क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। राजकीय माध्यमिक पाठशाला मोतला में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में छात्रों ने कस्बे में जागरूकता रैली निकाली। तदोपरांत भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के आयोजन का दौर भी चला। पाठशाला की इके क्लब प्रभारी दीप्ति महाजन की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गरनोटा में भी प्रिंसीपल नरेंद्र सिंह जंबाल की अध्यक्षता में विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। उधर, विद्या निकेतन पब्लिक हाई स्कूल गरनोटा में भी हैडमास्टर रजनीश शर्मा की अध्यक्षता में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस दौरान स्कूल के नौनिहालों ने कस्बे में जागरूकता रैली निकालने के अलावा भाषण, चित्रकला व नारा लेखन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App