धूमल जी! आपको भी मिल जाएगा लोन

By: Jun 21st, 2017 12:05 am

मैहतपुर —  केसीसी बैंक के चेयरमैन जगदीश सिपहिया ने पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के 200 करोड़ के लोन को लेकर लगाए आरोपों को आधारहीन बताते हुए कहा कि उस मामले में कोई भी अनियमितता नहीं हुई है, कभी भी कोई भी किसी समय इसकी जानकारी उनके कार्यालय में ले सकता है। उन्होंने कहा कि धूमल बैंक की छवि को खराब करने के लिए ऐसी बातें कह रहे हैं। धूमल को अगर लोन लेना है, तो हमारा बोर्ड उन्हें भी पांच सौ करोड़ का लोन देने को तैयार हैं, लेकिन उन्हें भी आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार सभी औपचारिकताओं को पूर्ण करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि धूमल बैंक को राजनीति से दूर रखें। अगर वह बैंक के विकास के बारे में कोई सलाह देना चाहते हैं तो जरूर दें। धूमल बताएं कि उन्होंने अपने गृह जिला समीरपुर क्षेत्र में ही पांच बैंक शाखाएं कैसे खोली हैं, वह भी अपने निकट संबंधियों व चहेतों के निजी भवनों पर खोल दी गई हैं। मंगलवार को मैहतपुर बैंक शाखा में एटीएम का उद्घाटन करने के बाद  जगदीश सिपाहिया ने कहा कि 215 बैंक शाखाओं में से आज 81 में एटीएम का उद्घाटन कर लोगों को सुविधा प्रदान कर दी गई है। इस एटीएम से किसी भी बैंक के एटीएम से जहां पर पैसे निकालने की सुविधा होगी। आने वाले समय में बोर्ड द्वारा 50 और एटीएम खोले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस मौके पर निदेशक राजीव गौतम, जसवंत राणा, मनोहर लाल, आत्मा राम, जीएम अशोक पुरी, नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा की अध्यक्ष मंजु चंदेल, उपप्रधान ओम प्रकाश काकू, बोधराज भारद्वाज, संजीव कंवर, स्थानीय शाखा प्रबंधक अनुजा शर्मा, कुलविंद्र सिंह, सोहन सिंह, स्टाफ पुनीत सिंगला, राम कुमार, रवि कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल ऐरी, पाषर्द अंजु देवी, रंजना कंवर, रजिंद्र कौर, राजरानी, सोमनाथ, मनोनित पार्षद मुनीष भारद्वाज, पवनजीत, प्रीतम चंद संधु व अनेक उपभोक्ता उपस्थित थे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App