नए सत्र में दिखेंगे 1275 नए चेहरे

By: Jun 24th, 2017 12:05 am

नगरोटा बगवां —  नगरोटा बगवां कालेज में शिक्षा सत्र 2017-18 के लिए आठ दिन तक चली आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार सायं संपन्न हो गई । विश्वविद्यालय तथा उच्च शिक्षा विभाग ने जारी अनुसूची के आधार पर 16 से 23 जून तक प्रथम वर्ष के लिए आवेदन करने की समयावधि निर्धारित की थी, जो शुक्रवार को समाप्त हो गई । इस दौरान कालेज प्रबंधन ने तीन हजार नए प्रोस्पेक्टस का प्रकाशन करवाया था, जो हाथों हाथ बिक गए। प्रबंधन ने इसी के साथ तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के लिए भी दाखिला खुला रखा, जिसके लिए अंतिम दिन शनिवार तय किया गया है । इस सप्ताह कला, विज्ञान और वाणिज्य के विभिन्न विषयों में डिग्री के लिए करीब 1275 नए छात्रों के आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि 1700 से अधिक पुराने  छात्रों ने अन्य सेमेस्टर में दाखिला प्राप्त किया है । नियमों के अनुसार कालेज प्रबंधन 27 तारीख को अंतिम मैरिट सूचि जारी करेगा तथा 30 जून तक मैरिट में शामिल छात्र अपना शुल्क जमा करवा सकेंगे । इस तरह चालू सत्र में कालेज की भीड़ में 1300 के करीब नए चेहरे शामिल होंगे, जबकि कालेज में छात्र संख्या का कुल आंकड़ा 3200 को पार करने की उम्मीद है ।

अशोक गुप्ता नगरोटा कालेज के प्रिंसीपल

लंबे समय तक कालेज के प्रधानाचार्य रहे एसएस गिल की सेवानिवृत्ति के बाद खाली हुए पद पर विभाग ने नियमित तैनाती कर दी है । सरकारी कालेज रे से स्थानांतरित हुए अशोक गुप्ता ने शुक्रवार को प्रधानाचार्य के पद पर विधिवत  कार्यभार संभाल लिया है ।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App