नगरोटा में हर रोज होंगे अल्ट्रासाउंड

By: Jun 22nd, 2017 4:44 pm

LOGO1नगरोटा बगवां – नगरोटा बगवां अस्पताल को वर्ष 2007 में स्थापित अल्ट्रासाउंड मशीन को उपयोग करने वाला रेडियोलॉजिस्ट आखिर दस साल बाद मिल ही गया । विभाग द्वारा सिविल अस्पताल में गुरुवार को रेडियोलॉजिस्ट की स्थायी तैनाती कर वर्षों से बंद कमरे में धूल फांक रही मशीन के सदुपयोग का रास्ता साफ कर दिया है । पालमपुर से आए डा. निशांत नैय्यर ने गुरुवार को विधिवत कार्यभार संभाला । अस्पताल के मुताबिक अब हर रोज मरीजों को परीक्षण की सुविधा मिलेगी, जिसमें दाखिल प्रसव महिला मरीजों तथा बीपीएल को नि:शुल्क परीक्षण सुविधा उपलब्ध होगी । खास बात यह है कि विभाग ने लोगों की मांग पर 17 फरवरी 2007 को ही अस्पताल को अल्ट्रासाउंड मशीन की सौगात दे दी थी, लेकिन मशीन को चलाने के लिए एक अदद रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती करना भूल गया था। इस दौरान जहां 2010 में विभाग ने नियमों के मुताबिक मशीन को सील बंद कर करीब पांच साल तक मशीन को कमरे में कैद रखा। वहीं बीच बीच में उधारी के चिकित्सकों द्वारा चुनिंदा दिनों में लोगों को सुविधा प्रदान करने का भी प्रयास किया जाता रहा । उधर, अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की नियमित व्यवस्था होने पर लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App