नशे से दूर रहने का दिया संदेश

By: Jun 1st, 2017 12:05 am

चंबा —  हाई स्कूल कडेड में ईगल ईको क्लब की देखरेख में विश्व तंबाकू निषेध दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के छात्रों ने कस्बे में जागरूकता रैली भी निकाली। जागरूकता रैली को हैडमास्टर अजय चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान छात्रों ने चूलिहारा गांव में छात्रों ने भांग उखाड़कर नशा उन्मूलन का संदेश भी दिया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। ईगल ईको क्लब प्रभारी नीता शर्मा ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में पलक ने पहला, कविता व दीपक ने दूसरा और अक्षय ने तीसरा स्थान हासिल किया। स्लोगन में आदित्य प्रथम, मुनीष द्वितीय व हिमन तृतीय रहे। कार्यक्रम में अर्चना, रंजना, राधा, ज्योति, मनोज, सोनू, धर्मचंद व विमला विशेष तौर से मौजूद रहे। उधर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मसरूंड में भी तंबाकू निषेध दिवस पर छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान प्रिंसीपल अनिता देवी की देखरेख में छात्रों के लिए भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता भी करवाई गई। उधर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गागला में भी प्रिंसीपल सुलक्षणा कटोच की देखरेख में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इससे पहले छात्रों ने कस्बे में जागरूकता रैली भी निकाली। इस मौके पर पाठशाला स्टाफ की ओर से गुरमीत कुकरेजा, विज्ञान अध्यापक मनिता, चंदन, अजय, अवंतिका, रितु, सविता व काका राम आदि मौजूद रहे। उधर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरौर में भी विश्व तंबाकू निषेध पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रिंसीपल देविंद्री ठाकुर की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों के लिए भाषण, चित्रकला व नारा लेखन प्रतियोगिताएं करवाई गई। राजकीय उच्च पाठशाला तराला में भी विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस दौरान हैडमास्टर राजेश गुप्ता की मौजूदगी में छात्रों के लिए पेपर रीडिंग, भाषण, चित्रकला व भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App