नाटी पर झूमी पहाड़ों की रानी

By: Jun 3rd, 2017 12:07 am

newsशिमला  – ग्रीष्मोत्सव की दूसरी संध्या हिमाचल लोक संस्कृति के नाम रही। दूसरी संध्या पर दिलीप सिरमौर और उनके ऑरकेस्ट्रा की ओर से पहाड़ी वाद्य यंत्रों की धुनों पर आधारित प्रस्तुति ने खूब समां बांधा। इस प्रस्तुति से हिमाचल लोक संस्कृति को प्रदर्शित किया गया जो आज लगभग समाप्त होती जा रही है। फोक ऑरकेस्ट्रा की ओर से वीर गाथाओं पर आधारित हारूल ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसके साथ ही सिरमौरी की पानी री टांकी, काला बाशा कौआ सहित अन्य पारंपरिक नाटियां गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके साथ मुस्कान  ने लंदन ठुमकता सहित अन्य गीत गाकर दर्शकों का मनोरंजन किया। इसके साथ ही अन्य कलाकालों ने भी ग्रीष्मोत्सव के दौरान समां बाधा। इसमें मनोज कुमार ने इश्क सुफियाना, तुझे देख देख सोनाए तुझे देख कर है जगना गीत गाकर दर्शकों को झुमाया। गोपाल शर्मा ने पंजाबी गीत तू बेवफा.. गीत गाया वहीं डांस प्लानेट ग्रुप की ओर से भी बॉलीवुड, सेमी क्लासिक जैसी मनमोहक प्रस्तुतियां दी। रिश्ब ने भी यादा तेरियां और बॉलीवुड गीतों से दशर्कों का मनोरंजन किया।

इन्होंने दी दमदार प्रस्तुति

इसी कड़ी में श्याम लाल, कैलाश मंडियाल, आकाश कुमार, विनोद कुमार, नरजीत कुमार, छाया चौहान, कैशव शर्मा, ईशान नेहाल्टा, जगदीश शर्मा, मोहन, ओम प्रकाश, मंजीत म्यूजिकल ग्रुप, तनीशक सुयाल, प्रेम रान्टा, नीलम और छर्वी शर्मा की प्रस्तुति भी दमदार रही।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App