नारकंडा-कलबोग में बरसे ओले

By: Jun 7th, 2017 12:00 am

मतियाना —  पर्यटन नगरी नारकंडा में सोमवार  देर शाम को ओलो ने कहर बरपा कर लोगों की फसलों को तबाह कर दिया। नारकंडा के नगरोट, जल, खनेर, धु्रड़ी, धारो आदि गावों में सेब के साथ-साथ अन्य फसलों को भी नष्ट कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार ओलों की गति बहुत तेज थी और ठोस होने के साथ साईज इतना बड़ा था कि छतों पर रखी पानी की टंकियों के ढक्कन तक फट गए। वहीं दूसरी ओर कलबोग, रतनाड़ी में भी ओलों ने अपना कहर बरपा कर बड़ी मात्रा में सेब की फसल को तहस-नहस कर बागबानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। बागबानों के अनुसार ओलों ने फसल के साथ पेड़ों की टहनियों व बीमों को भी नुकसान पहुंचाया है, जिसकी भरपाई में लंबा समय लगेगा। तूफान और ओलों ने कुमारसैन की भरेड़ी पंचायत के कठीन, दोगरी, गारशा कीरटी पंचायत के केपू क्षेत्रों में भी नुकसान हुआ है, कई जगहों पर तूफान से पेड़ तक उखड़ गए तथा पेड़ों के नीचे सेबों के ढेर लग गए। निचले क्षेत्रों में सब्जी की तैयार फसल को भी भारी नुकसान हुआ है। लोगों के पास अब अफसोस मनाने के अलावा कुछ भी नहीं बचा है पूरी साल की मेहनत को आसमान से आई आफत ने मात्र दस मिनट में तबाह कर दिया। नारकंडा के मशहूर आढ़ती व प्रगतिशील बागबान लाल चंद डोगरा, जदूण पंचायत के प्रधान जोगेंद्र, श्याम, सिंहल पंचायत के प्रधान हरीश भ्रोटा, भाजपा नेता संदीपनी भारद्वाज, अजय श्याम ब्राह्मण सभा अध्यक्ष शशि पाल डोगरा, भाजपा संयोजक संजय शर्मा, संदीप, मंगल, हरि वर्मा तथा स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द नुकसान का आकलन कर पीडि़तों को मुआवजा प्रदान किया जाए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App