नालागढ़ के 10 गांवों को पानी जल्द

By: Jun 28th, 2017 12:05 am

नालागढ़ – आईपीएच नालागढ़ डिवीजन के तहत आने वाले पहाड़ी क्षेत्र के तहत 10 गांव के हजारों ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति के लिए तैयार की जा रही मैथल भीफर उठाऊ पेयजल योजना जल्द ही जनता को समर्पित होगी। इस योजना का कार्य अंतिम चरण पर पहुंच चुका है और इसकी राइजिंग मेन का कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि टैंक निर्माण का कार्य जोरों पर है, जहां से लोगों को पानी वितरित किया जाएगा। अब इन पहाड़ी क्षेत्रों के हजारों ग्रामीणों के हल्क सूखे नहीं रहेंगे। आईपीएच नालागढ़ ने मैथल-भीफर उठाऊ पेयजल योजना को नाबार्ड से एक करोड़ 56 लाख 63 हजार रुपए की धनराशि स्वीकृत होने के उपरांत इसका कार्य एडवांस स्टेज पर चला हुआ है। योजना के तैयार होने से ग्रामीणों की चिरलंबित मांग व समस्या का स्थायी समाधान होगा। जानकारी के अनुसार नालागढ़ उपमंडल के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अब पेयजल के लिए इधर- उधर नहीं भटकना पड़ेगा, अपितु मैथल भीफर पेयजल योजना से ग्रामीणों की समस्या हल होगी। आईपीएच विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कई योजनाएं बनाई हैं, जिसमें रूरल इन्फरास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट फंड के तहत नाबार्ड द्वारा उठाऊ पेयजल योजना मैथल-भीफर बनाई है, जिसके तहत 10 गांवों के करीब 2100 लोगों को राहत मिलेगी। योजना से मैथल, भीफर, कल्याणपुर, पपलोही, मंझौरी, काटल, अमली, खोबल, डोल, कल्याणपुर-दो, कल्याणपुर-तीन के हजारों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। गौर रहे कि गर्मियों के मौसम में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मच जाती है और पेयजल आपूर्ति सुचारू न होने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल समस्या का मुद्दा पंचायतों, बीडीसी, जिला परिषदों की बैठकों में बार-बार उठता रहा है। इसी को देखते हुए सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग नालागढ़ उपमंडल ने इस योजना को अमलीजामा पहनाया है, ताकि इन पंचायतों के हजारों बाशिंदों को हर मौसम 12 महीनों में पेयजल आपूर्ति मुहैया होती रहे। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग नालागढ़ उपमंडल के एक्सईएन विजय ढटवालिया ने कहा कि मैथल-भीफर उठाऊ पेयजल योजना का कार्य एडवांस स्टेज पर चला हुआ है और राइजिंग मेन का कार्य कंपलीट हो चुका है और लोगों को पानी का वितरण करने के लिए टैंकों का निर्माण हो रहा है, जल्द ही योजना जनता को समर्पित की जाएगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App