नालागढ़ में चार पुलों को 12 करोड़

By: Jun 6th, 2017 12:05 am

कालाअंब —  लंबे अरसे से चली आ रही औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के लोगों की पुलों की मांग आखिरकार पूरी हो गई है। जानकारी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब व आसपास के क्षेत्रों में लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब 12 करोड़ की राशि खर्च कर चार नए पुलों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। पिछले लंबे अरसे से स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इन पुलों के बनाए जाने की मांग उठाई जा रही थी, क्योंकि बरसात के मौसम में नदियों में पानी का अधिक बहाव होने के चलते लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। हालत यह थी कि बरसात के दिनों में लोगों का दुनिया से संपर्क टूट जाता था, क्योंकि भारी बरसात के चलते लोगों को अपने घरों में ही कैद होकर रहना पड़ता था और अपनी नकदी फसलों को मार्केट तक पहुंचाना मुश्किल हो जाता था, जिस कारण लोगों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ता था।जानकारी के मुताबिक सलानी देवनी रोड पर मारकंडा नदी पर 7.50 करोड़ रुपए की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है, जिससे विक्रमबाग, सलानी, देवनी, कौंथरों व कई अन्य छोटे-छोटे गांव के ग्रामीणों को बरसात में कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी।  विक्रमबाग की काफिया, फिरदोश, सनोवर, अकरम अली, लाल सिंह व मनोहर आदि लोगों का कहना है कि वह कालाअंब और मोगीनंद के उद्योगों में काम करने जाते हैं, परंतु बरसात के दिनों मारकंडा नदी पर पुल न होने के कारण या तो उन्हें घर पर बैठना पड़ता था या फिर वाया खजूरना की ओर से जाना पड़ता था जो कि बहुत लंबा रास्ता है, परंतु अब  इस पुल के निर्माण से उन्हें काफी राहत मिलेगी और वह बरसात में भी उद्योगों में काम करने जा पाएंगे। इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग द्वारा त्रिलोकपुर खड्ड पर बनोग खैरी रोड पर करीब 1.41 करोड़ रुपए की लागत से पुल का निर्माण हो रहा है, जिससे कई पंचायतों के लोगों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में थाना कालाअंब के नजदीक दो करोड़ रुपए की लागत से और त्रिलोकपुर वाइपास रोड पर 1.60 करोड़ रुपए की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा इन पुलों के निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है, ताकि बरसात का मौसम आने से पहले यह निर्माण कार्य पूरा किया जा सके। उधर, इस संबंध में जब लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जोगिंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कालाअंब, त्रिलोकपुर और सलानी देवी आदि स्थानों पर करीब 12 करोड़ की लागत से नए पुलों का निर्माण किया जा रहा है, जिनका कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App