निगम बने तो बहुरेंगे पंचायतों के दिन

By: Jun 12th, 2017 12:05 am

पालमपुर –  पालमपुर नगर परिषद विस्तार के साथ नगर निगम का दर्जा मिलने से साथ जुड़ने वाली पंचायतों के विकास में भी तेजी आएगी। इस समय पालमपुर शहर से जुड़ी 90 प्रतिशत से अधिक आबादी का भार साथ लगती पंचायतें ही उठा रही हैं। नगर परिषद के दायरे में आने से अंधेरे में डूबी रहने वाली पंचायतों की गलियों में स्ट्रीट लाइट्स का बंदोबस्त होगा।  पंचायतों में एक ओर बड़ी समस्या है शौचालयों का अभाव। नगर परिषद के दायरे में आने पर पंचायतों में उपलब्ध भूमि पर शौचालयों की व्यवस्था का अवसर भी मिलेगा। गौर रहे कि पालमपुर में आयोजित किए जाने वाले राज्य स्तरीय होली महोत्सव के दौरान घुग्गर पंचायत में काफी बड़ा मेला लगता है, जहां पर कारोबार के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचते हैं और शौचालय न होने से बाहर से आने वाले लोग परेशान होते हैं। नगर परिषद का विस्तार होने से बढ़ने वाली आबादी के अनुपात में बजट में भी बढ़ोतरी होगी, जिससे पालमपुर के विकास को नई गति मिलेगी। पालमपुर नगर परिषद का कूड़ा संयंत्र लोहना पंचायत में स्थपित किया गया है, तो गोशाला का निर्माण आईमा पंचायत में करवाना पड़ा है। वहीं पालमपुर शहर के अधिकतर व्यापारी भी साथ लगती पंचायतों में ही अपने आशियाने बना रहे है।

घनश्याम शर्मा ने की नगर निगम की पैरवी

पालमपुर नगर परिषद विस्तार और नगर निगम का दर्जा दिए जाने का समर्थन करने वालों भाजपा पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक घनश्याम शर्मा का नाम भी जुड़ गया है। घनश्याम शर्मा कहते हैं कि छह दशक पूर्व बनी नगर परिषद की सीमाएं बढ़ाए जाने से साथ लगती पंचायतों में भी विकास की गति बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि पालमपुर को जल्द से जल्द नगर निगम का दर्जा दिया

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App