नियमों के तहत नहीं हो रही बैठक

By: Jun 14th, 2017 12:05 am

 चंबा— नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलकर पिछले पांच दिनों से क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे पार्षदों ने आरोप लगाया है कि हाउस की बैठक को नियमों के तहत आयोजित नहीं किया जा रहा है। उन्हों कहा कि नियमानुसार हाउस की बैठक बुलाने के लिए पांच दिन पहले पार्षदों को लिखित में सूचना देनी होती है, लेकिन नगर परिषद चंबा में ऐसा नहीं हो रहा है। दोपहर बाद पार्षद अंजलि मल्होत्रा व धीरज बडयाल ने डीसी सुदेश मोख्टा को ज्ञापन सौंपकर मंगलवार को आयोजित नगर परिषद के हाउस की बैठक को रद्द करने की मांग उठाई। और साथ ही जनहित में उठाई गई मांगों को पूरा करने के आदेश नगर परिषद प्रशासन को दें। जानकारी के अनुसार मंगलवार को संपन्न नगर परिषद के जनरल हाउस की बैठक का दो मनोनीत पार्षदों ने भी वाकआउट किया है। क्रमिक अनशन पर बैठे पार्षदों को बुलाकर मसले का हल तलाशने के मनोनीत पार्षद परमेश पुरी व हरदीप सिंह के सुझाव पर कुछेक पार्षदों द्वारा अडंगा डालने पर वे बैठक से उठकर चले गए। हालांकि नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ने पार्षदों के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बैठक को लेकर बाकायदा सूचित करने की बात कही है। मंगलवार को बैठक में सदस्यों का कोरम पूरा होने के बाद ही कई फैसलों को पारित किया गया है। बहरहाल, नगर परिषद चंबा में ई टेंडरिंग व विकास के मुददे को लेकर हंगामे के बीच शहर में राजनीतिक सरगर्मियां यौवन पर आ गई हैं।

सीटी बजाकर जताया रोष

चंबा – क्रमिक भूख हड़ताल आंदोलन के 7वें दिन पार्षदों ने सीटी बजाकर रोष प्रकट किया। पार्षदों को साथ देने के लिए मौके पर विभिन्न संगठनों के सदस्य भी मौजूद रहे। पार्षद अंजली मल्होत्रा व धीरज बडयाल का कहना है कि सीटी बजाओ कार्यक्रम को इसलिए अंजाम दिया गया, ताकि बहरी हो चुकी नगर परिषद के कानों तक उनकी आवाज पहुंच सके।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App