नीट में छाया धर्मशाला का गुरु स्टडी सेंटर

By: Jun 24th, 2017 12:05 am

धर्मशाला —  नीट की परीक्षा में धर्मशाला के गुरु स्टडी सेंटर ने सबको पछाड़ दिया है। सेंटर के छह छात्रों ने एक साथ परीक्षा पास करके स्टडी सेंटर के साथ साथ परिजनों का भी नाम चमकाया है।  गुरु स्टडी सेंटर के संचालक रिशाद मोहम्मद ने बताया कि धर्मशाला के ख्याति प्राप्त प्रो. रमेश दत्त के मार्गदर्शन एवं सहयोग से वह बेहतर कर पाए हैं। गुरु स्टेंर के ड्रॉपर बैच के 11 छात्रों में छह का नीट में चयन हुआ है। इनमें धर्मशाला के कोतवाली बाजार के स्पर्श सहदेव ने 540 अंक लेकर परीक्षा उत्तीर्ण की है। स्पर्श के पिता हर्ष सहदेव व्यवसायी हैं तथा माता रेणुका सहदेव अध्यापिका हैं। लोहारा फतेहपुर की कंगन ने 520 अंक लेकर नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। कंगन के पिता संजीत कुमार अध्यापक हैं तथा माता प्रेमलता गृहिणी हैं।  कंगन ने अपनी सफलता का श्रेय गुरु अकादमी सहित अपने माता-पिता, चाचा हर्ष व अध्यापकों को दिया है। घणा बगली की अंकिता ने 499 अंक लेकर परीक्षा उत्तीर्ण  की है। अंकिता के पिता अर्जुन देव मुख्याध्यापक हैं तथा माता अध्यापिका हैं। अंकिता ने अपने अध्ययन के लिए अपनी बुआ मीना का आभार जताया है।  सिद्धपुर की कनिका ने भी नीट की परीक्षा उत्तीर्ण  कर नाम कमाया है। कनिका की माता गृहिणी हैं। कनिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने चाचा प्रवीण चौहान को दिया है।  बैजनाथ के राहुल के पिता गौतम शर्मा परियोजना अधिकारी चंबा में कार्यरत हैं। माता अध्यापिका हैं। दादी कीहो देवी, चाचा नरोतम शर्मा व चाची रेशमा ने भी राहुल को बधाई दी। बैजनाथ धलोट की प्रतिभा ने भी नीट की परीक्षा उत्तीर्ण  कर नाम कमाया है। इनके पिता प्रीतम चंद पुलिस विभाग में सेवारत हैं तथा माता उर्मिला शर्मा गृहिणी है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App