नेताओं का जमघट

By: Jun 7th, 2017 12:05 am

( रचना शर्मा, कंदरोड़ी )

हिमाचल में इस वर्ष चुनाव होने हैं और इन चुनावों को देखते हुए केंद्र के बड़े-बड़े नेताओं ने हिमाचल का रुख करना शुरू कर दिया है। अभी हाल ही में गृहमंत्री हिमाचल आए और पैरामिलिट्री फोर्स की भर्ती हिमाचल में करने की घोषणा कर गए। फिर पेट्रोलियम मंत्री आए और ऊना में ऑयल टर्मिनल बनाने की घोषणा कर गए। सोलन में केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ को 8 जून को लांच किया जा रहा है। उधर सड़क राज्य मंत्री भी पीछे क्यों रहते, वह भी हिमाचल आ गए और बहुत कुछ आशाएं बंध गए। चुनाव हैं, तो कुछ न कुछ तो हिमाचल के लिए भी तो बनता ही है। मेरे हिसाब से तो ये नेता किसी तरह हिमाचल का कर्ज माफ करवा दें, तो यह हिमाचल के लिए सब से बड़ी सौगात होगी। क्योंकि इस कर्ज ने प्रदेश को कहीं का नहीं छोड़ा है। हमें कोरी घोषणाएं नहीं चाहिए, हमें ऑन दि स्पॉट मदद की दरकार है। क्या नेताओं का हिमाचल में यह जमघट दे पाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App