नोकिया के तीन स्मार्टफोन लांच

By: Jun 14th, 2017 12:05 am

newsआखिरकार नोकिया लवर्स का इंतजार खत्म हो गया। बर्सिलोना के मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश हुए नोकिया-3, नोकिया-5 और नोकिया-6 स्मार्टफोन को मंगलवार को भारत में लांच कर दिया गया है। नोकिया-6 की कीमत 14999 रुपए रखी गई है, वहीं नोकिया-5 की कीमत 12899 और नोकिया-3 की कीमत 9499 रुपए है। नोकिया-5 एक्सक्लूसिव तौर पर ऑफलाइन रीटेल स्टोर्स पर मिलेगा, वहीं नोकिया-6 सिर्फ अमेजॉन पर उपलब्ध होगा। इन तीनों में सबसे सस्ते स्मार्टफोन नोकिया-3 की बात करें तो यह रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है, जिसकी बिक्री 16 जून से शुरू होगी। नोकिया-5 की बुकिंग सात जुलाई से और 6 की प्री-बुकिंग 14 जुलाई से शुरू हो रही है। नोकिया-6 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जो 2.5डी गोरिल्ला ग्लास के साथ आता है। यह एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर रन करेगा। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट के साथ चार जीबी रैम दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमरी 64 जीबी है। नोकिया-6 की यूनीबॉडी को 6000 सीरीज एल्यूमीनियम के साथ बनाया गया है। होम बटन ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसमें एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस और ड्यूल टोन फ्लैश से लैस है। सेल्फी लवर्स के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला आठ मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। नोकिया-5 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ दो जीबी रैम है। इंटरनल मेमरी 16 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।  फोन ब्लू, सिल्वर, ब्लैक और कॉपर कलर में उपलब्ध होगा। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी लगी है। नोकिया-3 में पांच इंच की एचडी डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 720×1280 पिक्सल्स है। सिल्वर व्हाइट, मैटे ब्लैक, ब्लू और कॉपर वाइट कलर में उपलब्ध इस स्मार्टफोन में पॉलीकार्बोनेट बॉडी है। यह दो जीबी रैम से लैस है और इसकी इंटरनल मेमरी 16 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें आठ मेगापिक्सल के रियर और फ्रंट कैमरे हैं। नोकिया-3 में 2630 एमएएच की बैटरी है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App