नौवीं के बच्चों का होगा आईक्यू टेस्ट

By: Jun 25th, 2017 12:05 am

सुंदरनगर – सत्त समग्र मूल्यांकन के बाद नौवीं कक्षा में अध्ययनरत बच्चों की बौद्धिक क्षमता की चीरफाड़ होगी। इसके लिए नौवीं कक्षा में अध्ययनरत बच्चों के लिए विशेष उपचारात्मक शिक्षण दिया जाएगा, जिसकी शुरुआत बरसात की छुट्टियों में की जाएंगी। समूचे प्रदेश के वरिष्ठ माध्यमिक एवं उच्च स्कूलों में अध्यनरत नौवीं कक्षा के बच्चों को विशेष उपचारात्मक शिक्षण के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह कक्षाएं 27 जून से 15 दिनों के लिए चलेंगी। इस बात की पुष्टि बीआरसी सुंदरनगर शिक्षा खंड एक शशि शर्मा ने की। इन दिनों इस कक्षा को पढ़ाने के लिए पात्र शिक्षकों का चयन स्कूलों द्वारा किया जा रहा है। शिक्षा विभाग ने आम जनता से आह्वान किया है कि इच्छुक पात्र बेरोजगार शिक्षक, सेवानिवृत्त शिक्षक व स्कूलों में कार्यरत शिक्षक भी इस कार्यक्रम में अपनी सेवाएं दे सकते हैं। इसके लिए शिक्षकों को तीन हजार रुपए प्रति विषय प्रतिदिन दो घंटे पढ़ाने की एवज में 15 दिनों के लिए दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 15 दिनों का शिक्षण शुरू करने से पहले आठवीं कक्षा के सिलेबस के अनुसार बेसलाइन सर्वे किया जाएगा। सर्वे से प्राप्त परिणाम के आधार पर ही बच्चों को उपचारात्मक शिक्षण दिया जाएगा। 15 दिनों के बाद बच्चों का एंडलाइन टेस्ट लिया जाएगा, जिसकी सूचना सभी स्कूलों को संबंधित बीआरसी कार्यालय में जमा करवानी होगी। उक्त 15 दिनों में अंग्रेजी, विज्ञान और गणित के विषय  के मूल सिद्धांत बच्चों को सिखाए जाएंगे। इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए डीपीओ, बीपीओ, बीआरसी कार्यालय निरंतर स्कूलों में औचक निरीक्षण करते रहेंगे। विभाग ने आशा जाहिर की है कि सभी अभिभावक अपने नौवीं कक्षा में अध्ययनरत बच्चों को लगातार स्कूल भेजना सुनिश्चित  करें, ताकि छुट्टियों के बाद बच्चे अपनी नियमित कक्षा में जाएं तो  उन्हें उनकी सिखाने की क्षमता में वृद्धि होगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App