नौ जून को मनाएंगे वित्तीय साक्षरता सप्ताह

By: Jun 6th, 2017 12:05 am

शिमला – वित्तीय साक्षरता के महत्त्व पर बल देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने हर वर्ष एक सप्ताह को वित्तीय साक्षरता सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है, ताकि कुछ महत्त्वपूर्ण संदेशों पर ध्यान केंद्रित किया जा सके। भारतीय रिजर्व बैंक के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि उपलब्ध प्रणाली का उपयोग करते हुए आम जनता तक पहुंचाया जा सके। इस वर्ष वित्तीय साक्षरता सप्ताह पांच व नौ जून को पूरे भारत वर्ष में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस सप्ताह के दौरान पूरे देश में एक समान गतिविधियां करने का निर्णय लिया गया है।  उन्होंने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा साक्षरता सप्ताह के दौरान अपने ग्राहक को जाने (केवाईसी), क्रेडिट अनुशासन, शिकायत निवारण तथा वर्तमान आर्थिक वातावरण के अनुसार डिजिटल की ओर कदम जैसे विषयों का चयन किया गया है। इन संदेशों का बैंक की शाखाओं में पोस्टर्स एटीएम तथा बेंक की वेबसाइट के माध्यम से प्रचार किया जाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक शिमला द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य में कार्य कर रहे सभी बैंकों को पोस्टर्ज उपलब्ध करवा दिए गए हैं। इन संदेशों का चयन आम आदमी के नजरिए से किया गया है और इन विषयों पर जागरूकता पैदा करने का अंतिम लक्ष्य लोगों के वित्तीय व्यवहार में सुधार लाना है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App