न बैंक, न ही पुलिस ने सुनी व्यथा

By: Jun 19th, 2017 12:05 am

ऊना — ऊना थाना के तहत शातिरों की ठगी का शिकार हुई महिला के मामले में अभी तक कोई भी खुलासा नहीं हो पाया है। शातिरों ने शहर के पुराना बस अड्डा स्थित एटीएम में महिला को ठग लिया। वहीं, अभी तक न ही पुलिस प्रशासन, न ही बैंक इस महिला की समस्या का समाधान कर पाया है। हालांकि बैंक प्रबंधन की ओर से महिला का एटीएम कार्ड ब्लाक कर दिया गया है। वहीं, पुलिस भी छानबीन में जुटी हुई है, लेकिन सीसीटीवी कैमरे होने के बावजूद भी शातिरों का कोई पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार अटयां (अंबेहड़ा) गांव की महिला कंचन शर्मा पत्नी संजीव कुमार ने पुराना बस अड्डा स्थित पीएनबी बैंक एटीएम से नौ हजार रुपए निकाले।  इस दौरान एटीएम में कुछ अन्य लोग भी थे, लेकिन जैसे ही महिला एटीएम से वापस आ गई, करीब तीन मिनट बाद ही महिला के खाते से तीन हजार रुपए की राशि डिडक्ट हो गई। ठगी का शिकार हुई महिला का कहना है कि उन्होंने पीएनबी की शाखा में सपंर्क किया, जिसके चलते शाखा अधिकारियों द्वारा महिला का एटीएम कार्ड भी ब्लॉक कर दिया, लेकिन शिकायत नहीं ली। महिला को ऊना में मुख्य पीएनबी की शाखा में शिकायत दर्ज करवाने की सलाह दी। महिला मुख्य शाखा में शिकायत के लिए गई, लेकिन वहां पर तैनात अधिकारियों ने शिकायत लिखने के बजाय पैसे वापस नहीं होने की सलाह दी।  वहीं, जब महिला पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाने पहुंची तो वहां पर भी महिला को मायूसी ही हाथ लगी।  डीएसपी हैडक्वार्टर ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App