पंकज सेहली दंगल का सरताज

By: Jun 20th, 2017 12:05 am

मंडी – तुंगल क्षेत्र के गांव सेहली में कुश्ती प्रतियोगिता (छिंज) का आयोजन लखदाता कमेटी सेहली द्वारा किया गया। इस दंगल में हरियाणा, पंजाब, बिलासपुर, सुंदरनगर, रिवालसर व रोपड़ू के पहलवानों ने भाग लिया। दंगल का खिताब रोपड़ू के पंकज ने अपने नाम किया। पंकज, कन्हैया गुर्ज्जर, जो कि राजाओं के समय एक प्रसिद्ध पहलवान था, का पोता है। पंकज ने अपने खानदानी पेशे को बखूबी चलाया हुआ है। पंकज बिलासपुर में हिमाचल केसरी का खिताब भी अपने नाम कर चुका है। आयोजन कमेटी द्वारा विजेता पंकज को 5100 रुपए व उपविजेता प्रकाश को 3100 रुपए देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन पर माता बगलामुखी मंदिर सेहली के पुजारी अमरजीत शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। इसके अलावा इस दौरान हजारों लोगों ने छिंज प्रतियोगिता का भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान भूप सिंह, संजय कुमार, बलराम, भीखम राम, गोबिंद राम, नरपत राम शर्मा, गिरजा नंद शर्मा, रेवती राम, हुकम चंद, खेम राज, राम लाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App