पर्यटन निगम के कैफे का चालान

By: Jun 3rd, 2017 12:10 am

newsचंबा —  स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को शहर के औचक निरीक्षण के दौरान एक निजी बेकरी और पर्यटन निगम कैफे का बिना लाइसैंस कामकाज का संचालन करने को लेकर चालान काटकर हाथ में थमाए। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बेकरी से बिस्कुट व कैफे से बेसन का सेंपल भी एकत्रित किया। और साथ ही हिदायत दी गई कि वे एक सप्ताह के भीतर लाइसेंस बनाना सुनिश्वित करें। इसके अलावा बेकरी व कैफे प्रभारी को साफ- सफाई व्यवस्था बेहतर न होने को लेकर भी फटकार लगाई गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर स्थित पर्यटन निगम के होटल का भी निरीक्षण कर आवश्यक हिदायतें दीं। तदोपरांत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के बाजार को निरीक्षण भी किया। उन्होंने दुकानदारों को साफ – सफाई के अलावा खाद्य पदार्थों को ढकने की हिदायत दी। इस कार्रवाई को स्वास्थ्य विभाग के डेग्जिनेटड आफिसर महेश कश्यप व जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक आनंद की देखरेख में अमल में लाया गया। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से शहर के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को काफी अरसे से शिकायतें मिल रही थी कि शहर में बिना लाइसेंस के दुकानदारी कर कानून को ठेंगा दिखाया जा रहा है। इसके अलावा साफ- सफाई की हालत भी ठीक नहीं है। इन्हीं शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को शहर के बाजार का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था की परख की। इस दौरान बिना लाइसेंस व साफ -सफाई न रखने को लेकर दो चालान काटने के अलावा बिस्कुट व बेसन के सेंपल भी भरे गए। इन सेंपलों को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा रहा है। सेंपलों के फेल होने की सूरत में संबंधित संचालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

बैठक 13 जून को 

चंबा – रोगी कल्याण समिति की गुरुवार को होने वाली बैठक किसी कारण वश न हो पाने से इसे अब 13 जून का रखा गया है।  उपायुक्त कक्ष चंबा में आयोजित की जाने वाली इस बैठक में विभिन्न विषयों पर विचार – विमर्श कर रणनीति बनाई जाएगी। साथ ही आरकेएस की समस्याओं को भी सुना जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App