पर्यावरण बचाने निकले घणाहट्टी के छात्र

By: Jun 6th, 2017 12:05 am

घणाहट्टी – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घणाहट्टी में पांच जून को अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस मनाया गया। इसकी शुरुआत पर्यावरण दिवस पर भाषण प्रतियोगिता से हुई, उसके बाद सलोग (नारा लेखन) एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य पर कार्यकारी प्रधानाचार्य डा. प्रशांत शर्मा ने बच्चों को पर्यावरण के महत्त्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उसके बाद एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी हंसराज ठाकुर, कामिनी शर्मा ने समस्त स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं अध्यापकों ने घणाहट्टी क्षेत्र में पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली एवं स्कूल के समस्त बच्चों ने स्कूल प्रांगण एवं आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई करके स्वच्छता का परिचय दिया। देविना शर्मा एवं भूपेंद्र कश्यप के नेतृत्व में नारा लेखन एवं चित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में कृतिका सीवी रमन हाउस की प्रथम, गरिमा रानी लक्ष्मी बाई द्वितीय व अनिता कल्पना चावल हाउस की तृतीय। नारा लेखन में वरिष्ठ वर्ग में नितिका प्रथम, कनिष्ठ वर्ग मनीषा सीवी रमन प्रथम, डोलमा लक्ष्मी बाई द्वितीय व पोस्टर प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में अंकित सीवी रमन हाउस प्रथम, वरिष्ठ वर्ग में निकिता थापा कलाम हाउस प्रथम, दुष्यंत सीवी रमन हाउस द्वितीय, ज्योति कल्पना चावल हाउस तृतीय रही। इस अवसर पर अशोक शर्मा, अनिल शर्मा, सुनील, ओम प्रकाश, चंदन कटोच, शीतल, आशा ठाकुर, प्रताप चंद, हंसराज ठाकुर, जयपाल शर्मा, दयानंद, मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App