पवित्र मणिमहेश यात्रा 15 अगस्त से

By: Jun 22nd, 2017 12:10 am

newsचंबा —  उत्तर भारत की प्रसिद्ध एवं पवित्र मणिमहेश यात्रा इस बार भी धार्मिक परंपरा के अनुरूप जन्माष्टमी के अवसर पर 15 अगस्त से शुरू होगी। और राधा अष्टमी के पर्व पर पवित्र स्नान के साथ संपन्न होगी। बुधवार को यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए बचत भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थित, आरामदायक और बुनियादी सुविधाओं से परिपूर्ण बनाने की दिशा में हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। वनमंत्री ने मणिमहेश यात्रा के प्रबंधों से जुड़े विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे यात्रा शुरू होने से पहले सभी आवश्यक प्रबंधों को पूरा करें। यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए समुचित सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। संवेदनशील और महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरों को भी स्थापित किया जाएगा बैठक में यह फैसला भी लिया गया कि हड़सर से मणिमहेश के लिए पैदल चलने वाले यात्रियों और खच्चरों के लिए अलग.अलग ट्रैक रहेंगे। वन मंत्री ने बताया कि स्थानीय प्रशासन को भरमौर से भरमाणी और हड़सर से धनछो के लिए रोप वे तैयार करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाने के लिए कहा गया है। यात्रा में साफ.-सफाई और सेनिटेशन की व्यवस्था को समुचित करने के मकसद से 150 से ज्यादा शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग चंबा, भरमौर और धनछो में स्वास्थ्य जांच के लिए स्क्त्रीनिंग केंद्र स्थापित करेगा ताकि यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच हो सके। यह सुनिश्चित हो कि यात्री मणिमहेश तक की यात्रा बिना किसी स्वास्थ्य संबंधी समस्या के पूरी कर सकता है। इस यात्रा में 20 एमबीबीएस डाक्टर पैरामेडिकल स्टाफ  के साथ ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। इस बार भी मणिमहेश यात्रा में हैली टैक्सी की सुविधा रहेगी। वन मंत्री ने कहा कि हड़सर से लेकर मणिमहेश स्थित पवित्र झील पर कम्युनिकेशन की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए, जिसमें वाकी- टाकी भी शामिल हों। इस मौके पर उपायुक्त सुदेश मोख्टा, पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र तोमर, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर विनय धीमान, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी चंबा बलबीर ठाकुर, भू अर्जन अधिकारी विजय कुमार, वन अरण्यपाल राकेश शर्मा, अधीक्षण अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य आरके वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विनोद शर्मा, सहायक आयुक्त उपायुक्त रम्या चौहान, एसडीएम चंबा राहुल चौहान समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और मणिमहेश ट्रस्ट के गैर सरकारी सदस्य भी मौजूद रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनेंनिःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App