पांच साल…नहीं हटाए पोल

By: Jun 26th, 2017 12:05 am

मैहतपुर  —  रेलवे रोड बसदेहड़ा में बीएसएनएल दूरभाष केंद्र और विद्युत बोर्ड मैहतपुर की लापरवाही इस कद्र आम देखी जा सकती है कि सड़क के बीच में टेलीफोन का पोल लगे हुए हैं। इस रोड पर एक नहीं दूसरे विभाग का पोल भी सड़क के बीच लगा हुआ आम देखा जा सकता है। विभाग ने आज दिन तक इसे सड़क से पीछे नहीं हटाया। साढ़े पांच वर्ष पूर्व मैहतपुर-संतोषगढ़ वायां रायपुर सहोड़ा लिंक रोड चौड़ा हुआ था। इस लिंक रोड के चौड़े होने से दूरभाष केंद्र व विद्युत बोर्ड का पोल सड़क के बीच आ गया। इन पोलों के कारण वाहन चालकों को खासी परेशानी होती है और ट्रैफिक के लिए भी ये पोल असुविधा बने हुए हैं। इनके कारण दुकानदारों को इस पोल तक अतिक्रमण करने के लिए मौज लगी हुई है। इन पोलों तक दुकानदार अपने सामान को आसानी से सजाकर रखते हैं। टेलीफोन विभाग इन पोलों की अनदेखी कर मूकदर्शक बना हुआ है। वहीं, विद्युत बोर्ड भी अनजान बना हुआ है। इस लिंक रोड पर काफी आवाजाई रहती है, क्योंकि स्थानीय प्रशासन सड़क के दोनों ओर कच्ची सड़क पर सीमेंट- कंकरीट से पक्का कर रहा है, जिसका काम जोरों पर चला हुआ है। अगर समय रहते विभाग की आंखें नहीं खुलीं तो किसी भी समय कोई बड़ी दुर्घटना होने में देर नहीं लगेगी। स्थानीय दुकानदारों व जनता ने  दोनों विभागों से शीघ्र ही इस समस्या के समाधान की मांग की है। उधर, टेलीफोन विभाग के एसडीओ वाईएल शर्मा का कहना है कि यह मामला अभी उनके ध्यान में आया है। मौका देखने के बाद टेलीफोन के पोल की समस्या का उचित समाधान किया जाएगा। उधर, विद्युत बोर्ड के एसडीओ अशोक धीमान का कहना है कि साइड देखकर अगर ठीक हुई तो उस पोल को आगे-पीछे जरूर किया जाएगा। उधर, नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा की अध्यक्ष मंजु चंदेल का कहना है कि विद्युत बोर्ड को इस पोल की समस्या से अवगत करवा दिया गया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App