पांवटा नगर की 108 एलईडी खराब

By: Jun 25th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब – पांवटा नगर को रोशन करने के लिए लगाई गई एलईडी लाइटें पांच माह में ही जवाब देने लग गई हैं।  इस समय शहर के हर वार्डों समेत एनएच किनारे लगी कई लाइटें खराब पड़ी हैं। रात को कई कालोनियों में अंधेरा पसरा रहता है। यहां की एक पार्षद ने तो लाइटें खराब होने पर नगर परिषद के खिलाफ मोर्चा भी खोल दिया है। स्थानीय लोग इन लाइटों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाने लगे हैं। जानकारी के मुताबिक बीते फरवरी माह में पांवटा नगर के विभिन्न वार्डों और एनएच किनारे करीब दो हजार एलईडी लाइटें लगाई गई। कुछ समय तक तो नगर खूब रोशन हुआ, लेकिन धीरे-धीरे कई वार्डों से लाइटें खराब होने की शिकायत आने लगी। अभी आलम यह है कि नगर परिषद क्षेत्र के दायरे में 100 से अधिक लाइटें खराब पड़ी हुई हैं। पांवटा की सामाजिक संस्था नागरिक कल्याण समिति का कहना है कि लाइटों की क्वालिटी ठीक नहीं थी। यही कारण है कि लाइटें इतनी जल्दी दम तोड़ रही है। हालांकि इस संबंध में नगर परिषद से कार्य करने वाली कंपनी को पत्र लिखकर खराब पड़ी लाइटों का ब्यौरा भेजा गया है और कंपनी के कर्मी लाइटें ठीक करने में भी जुट गए हैं, लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि इतनी जल्दी लाइटें खराब क्यों हो रही है। नगर के वार्ड नंबर 13 में तो कई लाइटें एक माह में ही बंद हो गई थी जिन्हेें कभी ठीक ही नहीं किया गया। अभी भी भेजी गई रिपोर्ट में वार्ड नंबर-13 में सर्वाधिक 21 लाइटें खराब हैं। कंपनी को भेजे गए ब्यौरे में नगर परिषद पांवटा ने 108 लाइटों के खराब होने की बात कही है, जिसमें 18 वॉट की 10 लाइटें, 70 वॉट की 58 लाइटें और 130 वॉट की 40 लाइटें बताई गई हैं। शहर में फरवरी तक दो हजार लाइट्स लगाई गईहै। उधर, इस बारे नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी कम एसडीएम पांवटा एचएस राणा ने बताया कि कंपनी को खराब लाइटों का ब्यौरा भेज दिया गया है। कर्मी लाइटें ठीक करने में जुट गए हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App