पानी की शिकायत हर्षवर्धन चौहान से

By: Jun 6th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब —  पिछले कुछ समय से पीने के पानी की दिक्कत झेल रहे गिरिपार क्षेत्र के कोटगा-कांडो के ग्रामीण अपनी समस्या लेकर शिलाई के पूर्व विधायक व वर्तमान सरकार में रोजगार सृजन व संसाधन संचालन कमेटी के चेयरमैन हर्षवर्धन चौहान से मिले। उनसे मुलाकात के बाद ग्रामीणों ने आईपीएच के अधिशाषी अभियंता से भी मुलाकात की और तीन दिनों के भीतर उनकी समस्या का समाधान करने की मांग की। जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक ने करीब डेढ़ माह पूर्व उक्त उठाऊ पेयजल योजना का शुभारंभ किया था। कुछ दिन तो पानी ठीक चला लेकिन कुछ ही दिनों बाद मशीन में दिक्कत आ गई, जिस कारण ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है। ग्रामीण ओम प्रकाश, आत्मा राम, राजेंद्र शर्मा, रामकिशन, रामलाल, प्रमोद, सुरेंद्र कुमार और रमेश चंद आदि ने पांवटा साहिब में पूर्व विधायक हर्षवर्धन को बताया कि वह पीने के पानी के बगैर परेशांनी में हैं। विभागीय कर्मचारियों को कई दफा इस बारे बताया जा चुका है लेकिन वह सुध नहीं ले रहे हैं जिससे उनकी दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। गर्मी के कारण आसपास के प्राकृतिक जल स्त्रोत भी सूख गए हैं, जिस कारण उन्हें पानी नहीं मिल रहा है। पूर्व विधायक ने लोनिवि विश्राम गृह में ही अधिशाषी अभियंता को बुलाया और ग्रामीणों की समस्या जल्द दूर करने को कहा। इस दौरान ग्रामीणों ने अधिशाषी अभियंता को भी बताया कि यदि तीन दिन के भीतर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि विभाग ने योजना का कार्य तो पूरा करवाया नहीं और ठेकेदार को पेमेंट कर दी। वहीं अधिशाषी अभियंता आईपीएच ईं. नरेश धीमान ने बताया कि वह मंगलवार को स्वयं योजना पर जाएंगे। ग्रामीणों की समस्या का जल्द समाधान कर दिया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App