पानी के लिए भटक रही फायर ब्रिगेड

By: Jun 15th, 2017 12:05 am

स्वारघाट —  बिलासपुर में एक ओर जहां दमकल केंद्रों की कमी है, वहीं जहां दमकल केंद्र खोले भी गए हैं, वहां उनके लिए पानी के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। नयनादेवी दमकल चौकी का भी यही हाल है, जहां आग बुझाने के लिए दमकल वाहनों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है, लेकिन प्रशासन व विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। हालात यह है कि पानी के लिए दमकल कर्मियों को वाहन लेकर इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। आग बुझाते समय दमकल वाहनों का अधिकतर समय पानी को ढोने में ही खर्च हो जाता है, तब तक आग से काफी नुकसान हो चुका होता है। सूत्रों के अनुसार नयनादेवी में विभाग द्वारा लगाया गया फायर हाइड्रेंट भी खराब है। आग के मामले में बरती जा रही लापरवाही जो कि लोगों की जानमाल पर भारी पड़ रही है। दमकल कर्मियों को पानी भरने के लिए नयनादेवी से 14 किलोमीटर दूर झिडा स्थान पर जाना पड़ता है। जहां पर निजी बोर से पानी भरवाया जाता है। हालांकि निजी बोर मालिक मुफ्त में पानी भरकर दे रहा है। नयनादेवी दमकल चौकी प्रभारी मनसा राम ने बताया कि अप्रैल माह से आज तक नयनादेवी फायर स्टेशन से 37 फायर केस हैंडल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि हर बार पानी की कमी के चलते दमकल कर्मचारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा और अभी भी ऐसा ही हाल है। उन्होंने बताया कि जिलाधीश बिलासपुर ने आईपीएच विभाग को दमकल वाहन के लिए पानी उपलब्ध करवाने के आदेश दिए थे, लेकिन फिर भी आईपीएच विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। यहां तक कि विभाग द्वारा आईपीएच विभाग को कई बार लिखित रूप में भी दिक्कत के बारे अवगत करवाया गया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App