पार्किंग डिसाइड करेगी वोट-सपोर्ट

By: Jun 10th, 2017 12:05 am

शिमला —  राजधानी शिमला में पार्किंग की भारी कमी चल रही है। नगर निगम शिमला के कई वार्डों में पार्किंग ही नहीं है। पार्किंग न होने से जनता को सड़कों पर वाहन पार्क करने पड़ रहे हैं। ऐसे में वार्डों से नगर निगम चुनाव में उतरे प्रत्याशियों ने इसे चुनावी मुद्दा बना दिया है। प्रत्याशी जनता की इस बड़ी समस्या के निपटारे का आश्वासन देकर जनता से वोट एंड स्पोर्ट की अपील कर रहे हैं। राजधानी शिमला में नगर निगम प्रशासन द्वारा पार्किंग बनाई गई हैं, मगर वाहनों की संख्या के हिसाब से उक्त पार्किंग कम पड़ रही हैं। पूर्व में विभिन्न वार्डों से चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने भी इसे चुनावी मुद्दा बनाया था। मगर वार्डों की जनता को इस दिक्कत से निजात नहीं मिल पाई है। ऐसे में जनता उन प्रत्याशियों को घेर भी सकती है, जो इस मुद्दे के साथ जनता के बीच वोट एंड स्पोर्ट की अपील कर रहे हैं।

इन वार्डों में है पार्किंग की कमी

शहर के रुल्दूभट्टा, भराड़ी, टुटू, टूटीकंडी, नाभा, कृष्णानगर, जाखू, बैनमोर, लोअर बाजार, राम बाजार, फागली, इंजनघर, मल्याणा, शांति बिहार, लोअर ढली, अप्पर ढली, खलीनी और कनलोग में पार्किंग की कमी है, जहां कुछ वार्डों में पार्किंग नहीं है, तो कुछ वार्डों में नाममात्र की पार्किंग है, जो वार्ड की जनता के जरूरत के अनुसार काफी कम है।

शहर में 90 हजार के करीब वाहन

राजधानी शिमला मौजूदा समय में पंजीकृत वाहनों की संख्या 90 हजार के करीब है। मगर शहर में पार्किंग व यलो लाइन पार्किंग को जोड़कर केवल मात्र पांच हजार वाहनों को पार्क करने की ही सुविधा उपलब्ध है। पार्किंग की कमी जनता के लिए रोजाना की बड़ी समस्या बन गई है।

रोज लगता है जाम

राजधानी शिमला में पार्किंग की कमी के चलते अधिकतर क्षेत्रों में सड़कों पर वाहन पार्क हो रहे हैं, जो आए दिन जाम का कारण बनते रहते हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App