पार्वती के दौरे पर विद्युत मंत्रालय टीम

By: Jun 9th, 2017 12:05 am

टीम ने जांचा कार्य, अधिकारियों के साथ बैठक भी की

भुंतर – विद्युत मंत्रालय ने जिला कुल्लू में बनी पार्वती परियोजना में पैदा हो रही बिजली की प्रक्रिया पर संतोष जताया है। मंत्रालय की एक टीम प्रोजेक्ट के दौरे पर बुधवार को यहां पर सहायक निदेशक की अगवाई में पहुंची। टीम ने प्रोजेक्ट में की जा रही गतिविधियों को जाना तो अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश भी दिए।  टीम की अगवाई कर रहे सहायक निदेशक ने इस मौके पर कहा कि देश में बढ़ती बिजली की मांग को पूरा करने के लिए एनएचपीसी जैसी कई राष्ट्रीय स्तर की कंपनियां विद्युत उत्पादन में निरंतर अग्रसर हैं। इसी क्रम में प्रदेश की देव भूमि कुल्लू में स्थित एनएचपीसी की दो महत्त्वाकांक्षी परियोजनाएं पार्वती चरण-दो व पार्वती-तीन पावर स्टेशन भी अपना भरपूर योगदान दे रहा है। इन दोनों परियोजनाओं में विद्युत उत्पादन के साथ-साथ अन्य कार्यों को भी बखूबी निभाया जा रहा है। इस दौरान विद्युत मंत्रालय में राजभाषा का कार्य देख रहे भीम सिंह, सहायक निदेशक राजभाषा में किए जा रहे हर कार्य को भी बारीकी से जांचा। इस अवसर पर एक बैठक का आयोजन भी किया गया, जिसमें राजभाषा हिंदी में किए जा रहे कार्यों पर चर्चा हुई और राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा दिए गए लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु भी गहनता से विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर पार्वती-दो परियोजना के महाप्रबंधक उमा शंकर शर्मा, मुख्याभियंता एस के यादव, आरके गुप्ता, पार्वती-तीन के महाप्रबंधक सीबी सिंह, मुख्याभियंता निर्मल सिंह, जीआर मीणा के साथ अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। टीम ने परियोजनाओं में हो रहे राजभाषा हिंदी के कार्य कलापों की सराहना की।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App