पीजीआई में श्रद्धालु की हालत गंभीर

By: Jun 25th, 2017 7:37 pm

कांगड़ा में माता के दर्शनों को आए भक्तों व स्थानीयों लोगों में मारपीट

LOGO1कांगड़ा –  माता श्री बज्रेश्वरी देवी के दर्शनों को पंजाब से आए श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों के बीच हुई मारपीट के बाद घायल एक श्रद्धालु की पीजीआई में हालत नाजुक बनी हुई है।  शुक्रवार रात कांगड़ा के कुछ युवकों के साथ श्रद्धालुओं की किसी बात को लेकर मारपीट हो गई, जिसके बाद एक महिला सहित तीन श्रद्धालु जख्मी हो गए। घायलों को टांडा में भर्ती करवाया गया,  एक की हालत गंभीर देखते हुए पीजीआई रैफर कर दिया । झगड़ा किस कारण हुआ इस बात पर पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है, लेकिन अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उक्त झगड़ा खुले में शौच को लेकर हुआ। बताया जा रहा है कि माता के दर्शनों को आए श्रद्धालु रात को मंदिर के करीब कुछ घरो के समीप शौच कर रहे थे, तो स्थानीय लोगों ने इस पर आपत्ति जताई। देखते ही देखते दोनों गुटों मेें झड़प शुरू हो गई। स्थानीय लोगों ने श्रद्धालुओं पर लाठियों से प्रहार किया, जिससे महेंद्र सिंह, अजय कुमार व रविंद्र कौर को गंभीर चोटे आई हैं।  थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस ने धारा-341,323 व 41 के तहत मामला दर्ज छानबीन शुरू कर दी है। अभी तक घायलों की मेडिकल रिपोर्ट आना बाकी है।  पुलिस मामले की तय तक पहुंचने के लिए लोगों से पूछताछ जारी है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App