पेंशनर्ज की मांगें आज तक पूरी नहीं

By: Jun 15th, 2017 12:01 am

हमीरपुर – हिमाचल पेंशनर्ज कल्याण संघ के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह जसवाल ने बताया है कि सुंदरनगर में पेंशनरों, पारिवारिकों पेंशनरों के महासम्मेलन में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने स्पष्ट किया था कि हिमाचली पेंशनरों को 5-10-15 की पेंशन अलाउंस पर पेंशन वृद्धि दी जाएगी। पेंशनरों के साथ किया गया वादा आज तक पूरा नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री पेंशनरों की मांगों को पूरा करने में असमर्थ रहे हैं, जबकि मंत्रिमंडल की बैठक नियमित रूप से होती है। प्रदेशाध्यक्ष केएस जसवाल ने कहा है कि विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, इसलिए मुख्यमंत्री तुरंत निर्णय लें। उन्होंने मांग की कि पेंशनरों को पेंशन तुरंत जारी की जाए तथा इससे संबंधी पालिसी शीघ्र तैयार की जाए।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App