प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने स्कॉलर्स होम में किया कार्यक्रम

By: Jun 6th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब —  विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पांवटा साहिब में उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम यहां के दि स्कॉलर्स होम स्कूल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का आयोजन हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग के अधिशाषी अभियंता एके शारदा ने की, जबकि इसमें बतौर मुख्यातिथि एसडीएम पांवटा एचएस राणा मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में पांवटा के आठ स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया, जिसमें दि स्कॉलर्स होम स्कूल, रावमा छात्र पाठशाला तारुवाला, सरस्वती विद्या मंदिर, जिंदल पब्लिक स्कूल, विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डीएवी सिरमौर पब्लिक स्कूल, नेशनल पब्लिक स्कूल और हिल व्यू पब्लिक स्कूल माजरा शामिल रहे। इस मौके पर विद्यार्थियों ने भाषण तथा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने भाषण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और प्रतिज्ञा ली कि वह न तो खुद गंदगी फैलाएंगे और न ही किसी और को फैलाने देंगे। बच्चों ने हर साल एक पेड़ लगाने का भी निर्णय लिया। उसके बाद होनहारों ने अपनी सुंदर पेंटिंग्स के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। दि स्कॉलर्स होम के बच्चों ने इस मौके पर नुक्कड़ नाटक से पर्यावरण संरक्षण के लिए छात्रों को प्रेरित किया। अधिशाषी अभियंता एके शारदा ने भी बच्चों को अपने आसपास के परिवेश को साफ-सुथरा रखने का आह्वान किया। मुख्यातिथि एसडीएम पांवटा एचएस राणा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वैसे तो बच्चों को काफी जानकारी है फिर भी उनका दायित्त्व बनता है कि वह अपने पड़ोस और मोहल्ले में लोगों को भी जागरूक करें। इस मौके पर विभाग द्वारा प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्रों को सम्मानित भी किया गया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App