प्रदेश में शिक्षा के गिरते स्तर पर मंथन

By: Jun 11th, 2017 12:01 am

कुल्लू में अखिल भारतीय माध्यमिक शिक्षक महासंघ के सम्मेलन में साझा किए विचार

कुल्लू – जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट जरड़ में हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने अखिल भारतीय माध्यमिक शिक्षक महासंघ के 26वें राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ मंडी संसदीय क्षेत्र के विधायक रामस्वरूप शर्मा ने किया। सम्मेलन में अखिल भारतीय माध्यमिक शिक्षक महासंघ से संबद्ध अधिकतर राज्यों के सैकड़ों शिक्षक नेताओं ने भाग लिया। इस सम्मेलन के प्रथम सत्र में सबके लिए गुणात्मक सार्वजनिक शिक्षा-शिक्षा 2030 मसौदे के संदर्भ में सर्वप्रथम एआईएसटीएफ के उपाध्यक्ष रणजीत सिंह दिलों ने केंद्र तथा राज्य सरकारों पर कोठारी आयोग की सिफारिशों के अनुसार देश के सकल घरेलू उत्पाद का छह प्रतिशत शिक्षा पर खर्च न करने पर आपत्ति जताई। उसके उपरांत उन्होंने शिक्षा के गिरते स्तर के लिए सरकारों की नीतियों से अवगत करवाया। प्रदेश राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने मुख्यातिथि, अतिथियों तथा एआईएसटीएफ से संबद्ध विभिन्न राज्यों से आए अध्यापक नेताओं का स्वागत किया व सम्मेलन की रूपरेखा से अवगत करवाया। दूसरे सत्र में स्थानीय विधायक महेश्वर सिंह ने उपस्थित शिक्षकों से सरकारी विद्यालयों में गुणवत्ता के गिरते स्तर पर सरकार की गलत नीतियों को दोषी ठहराया व शिक्षकों के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने उदाहरण दिया कि छुट्टी के दिन मां अपने चार बच्चों को नहीं सभाल सकती है, जबकि प्राथमिक स्कूलों में एक शिक्षक पांच कक्षाएं संभाल रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को तो ताम्रपत्र देना चाहिए। उन्होंने सरकार के धड़ले से स्कूल खोलने की नीति की आलोचना की। वहीं सांसद रामस्वरूप शर्मा ने ‘नई शिक्षा नीति की आवश्यकता क्यों’ विषय पर भारत के शिक्षा के क्षेत्र में विश्व गुरु के संदर्भ में तुलनात्मक विचार रखे। यह जानकारी एचजीटीयू के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान और प्रदेश प्रवक्ता कैलाश ठाकुर ने दी। इस अवसर पर एआईएसटीएफ के हरियाणा अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा, पंजाब अध्यक्ष सुरेंद्र, तमिलनाडू अध्यक्ष पी. ईलेंगोवॉल, बिहार के अध्यक्ष केदारनाथ पांडे, इंद्रशेखर मिश्रा जनरल सेक्रेटरी, रणवीर सिंह ढिल्लो उपाध्यक्ष, जय देव मंडी, संजीव मंडी, यशपाल महासचिव कुल्लू, सरोज मेहता कांगड़ा, कैंथला जिला अध्यक्ष शिमला, सुनील वर्मा जिला अध्यक्ष व नरेश महाजन जनरल सेके्रटरी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App