प्रदेश सरकार ने ठगे कर्मचारी

By: Jun 19th, 2017 12:01 am

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री ने जड़ा आरोप

मंडी —  हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री एनआर ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों में कर्मचारियों को ठगने का ही काम किया है। महासंघ सरकार से बार-बार 69 सूत्री मांगपत्र पर चर्चा करने हेतु बैठक के लिए समय मांगता रहा, लेकिन सरकार ने एक भी बैठक का आयोजन करना उचित नहीं समझा। कांग्रेस समर्थित कर्मचारी महासंघ के साथ जो दो संयुक्त सलाहकार समिति की बैठकें हुईं, वे भी बेनतीजा साबित हुईं। कर्मचारियों की अनदेखी का खमियाजा कांग्रेस को शिमला नगर निगम चुनावों में भुगतना पड़ा। शिमला कर्मचारी बाहुल्य शहर है इसलिए कर्मचारियों ने अपने गुस्से का इजहार कांग्रेस के खिलाफ वोट देकर किया। इसके अलावा श्री ठाकुर ने कहा कि वनरक्षक होशियार सिंह की मौत ने पूरे प्रदेश के कर्मचारियों में भय का माहौल पैदा कर दिया है और प्रदेश के कर्मचारी अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। मुख्यमंत्री का यह बयान कि ऐसी छुटपुट घटनाएं होती रहती हैं, कर्मचारियों के मनोबल को गिराने और आग में घी डालने का काम कर रहा है। श्री ठाकुर ने कहा कि होशियार सिंह की मौत के मामले को सरकार गंभीरता से ले तथा सीबीआई जैसी विश्वसनीय संस्था से जांच करवाकर पूरा सच प्रदेश के कर्मचारियों के सामने लाए, ताकि भविष्य में कर्मचारी निर्भय होकर कार्य कर सके। उन्होंने यह भी मांग की है कि अपने चुनावी वादे के अनुसार कांग्रेस सरकार तुरंत 4-9-14 का लाभ 2006 से दे, सेवानिवृत्ति की आयु 58 से 60 वर्ष करे तथा आउटसोर्स तथा सोसायटियों में काम कर रहे कर्मचारियों को नियमित करने के लिए कोई ठोस नीति बनाए। उन्होंने यह भी मांग की कि कर्मचारियों को नौ प्रतिशत महंगाई भत्ते की किस्त, जो दो प्रतिशत जुलाई, 2016 से तथा सात प्रतिशत जनवरी, 2017 से देय है, अविलंब जारी की जाए।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App